Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केकेआर का मुकाबला लाहौर लायंस से

हमें फॉलो करें केकेआर का मुकाबला लाहौर लायंस से
हैदराबाद , शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (18:11 IST)
हैदराबाद। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर शानदार जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) टीम का चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में अगला मुकाबला रविवार को यहां लाहौर लायंस से होगा।
 
इस साल की आईपीएल चैंपियन केकेआर ने आंद्रे रसेल (58) और रेयान टेन डोएशे (नाबाद 51) की पारियों की मदद से चेन्नई पर जीत दर्ज की थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने ऐसे समय टीम को उबारा था जब कप्तान गौतम गंभीर, यूसुफ पठान, मनविंदर बिस्ला और मनीष पांडेय जैसे बल्लेबाजों वाला शीर्ष क्रम जल्दी पैवेलियन लौट गया था।
 
कोलकाता का हर खिलाड़ी मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकता है और इस टीम के एकजुट होने पर उससे पार पाना प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए मुश्किल हो सकता है। मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ-साथ कोलकाता की टीम में सुनील नारायण, पैट कमिंस, उमेश यादव, पीयूष चावला और यूसुफ पठान के रूप में अच्छे गेंदबाज भी हैं।
 
वहीं दूसरी ओर, लाहौर लायंस ने क्वालीफाइंग समूह के तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज करके मुख्य छह ड्रॉ में प्रवेश पाया है। लायंस ने इस दौरान मुंबई इंडियंस को भी मात दी थी। इसके बाद लायंस ने सादर्न एक्सप्रेस को 55 रन से हराया जबकि इस टीम को नार्दर्न नाइट्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
 
लायंस के पास साद नसीम, कप्तान मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद और उमर अकमल के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं जबकि ऐजाज चीमा, वहाब रियाज और इमरान अली ने गेंद से प्रभावित किया है। हालांकि लायंस को केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा।
 
टीमें इस प्रकार हैं : 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), यूसुफ पठान, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, विनय कुमार, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, सुनील नारायण, जैक कैलिस, रेयान टेन डोएशे, पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और मनविंदर बिस्ला।
 
लाहौर लायंस : मोहम्मद हफीज (कप्तान), अहमद शहजाद, उमर सिद्दीकी, उमर अकमल, नासिर जमशेद, सलमान अली, आसिफ रजा, मुस्तफा इकबाल, वहाब रियाज, ऐजाज चीमा, इमरान अली, साद नासिम, अदनान रसूल, मोहम्मद सईद और अली मंजूर। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi