Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाएंगे वार्नर : कमिंस

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाएंगे वार्नर : कमिंस
मेलबर्न , बुधवार, 14 जनवरी 2015 (16:59 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट्रिक कमिंस ने उम्मीद जताई है कि आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट मैचों की अपनी फॉर्म को वनडे क्रिकेट में भी जारी रखेंगे और ऑस्ट्रेलिया को 5वां विश्व खिताब दिलाकर अपने आलोचकों को गलत साबित करेंगे।
 
वार्नर ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट की श्रृंखला में 53.37 की औसत से 427 रन बनाए। वे पिछले 12 महीने में 9 टेस्ट में 7 शतक की मदद से 67.16 की औसत के साथ 1209 रन बना चुके हैं।
 
वार्नर हालांकि पिछले 1 साल में 50 ओवर के 11 वनडे मैचों में 36.90 के औसत से 406 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान वे एक भी शतक नहीं लगा पाए। लेकिन इसके बावजूद कमिंस ने अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इस बल्लेबाज का समर्थन किया है।
 
कमिंस ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा कि बेशक यह उनके लिए बड़ा टूर्नामेंट है। आपने देखा होगा कि वे इस सत्र में कितनी अच्छी फॉर्म में हैं और वे पारी की शुरुआत करते हैं इसलिए प्रत्येक पारी में उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।
 
उन्होंने कहा कि उनसे बात करने के कारण मुझे पता है कि उन्हें लगता है कि उन्हें वनडे क्रिकेट में कुछ साबित करना है इसलिए मैं उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं।
 
वार्नर का पारी की शुरुआत करना तय है जबकि कमिंस को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की चुनौती का सामना करना होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में 4 विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के अलावा शेन वॉटसन, मिशेल मार्श और जेम्स फाकनर के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी शामिल हैं।
 
कमिंस का मानना है कि सभी तेज गेंदबाज काफी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं, जो तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहेगा।
 
कमिंस इससे पहले 2012 में श्रीलंका में विश्व टी-20 चैं‍पियनशिप में खेल चुके हैं लेकिन उन्हें 50 ओवर के विश्व कप के लिए पहली बार टीम में चुना गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi