Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एबी डीविलियर्स के धमाल से बारबाडोस की जीत

हमें फॉलो करें एबी डीविलियर्स के धमाल से बारबाडोस की जीत
, गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (18:28 IST)
बारबाडोस। तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की शानदार 82 रनों की पारी की बदौलत बारबाडोस ट्राईडेंट ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट को 25 रनों से हरा दिया। 
         
   
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी बारबाडोस ट्राईडेंट ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैट्रियट टीम आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। 54 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रनों की लाजवाब पारी खेलने वाले डीविलियर्स को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 
           
बारबाडोस की टीम एक समय 29 रनों पर तीन विकेट गंवाकर संघर्षरत नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद डीविलियर्स ने अपनी पारी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने निकोलस पूरन (38) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 60 तथा कप्तान किरोन पोलार्ड (27) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 83 रनों की जबर्दस्त साझेदारी की।  
          
इसके बाद सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 42 तथा जोनाथन कार्टर ने 46 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिककर बारबाडोस के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका तथा टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बारबाडोस की तरफ से इमरान खान, अकील हुसैन और रवि रामपाल ने दो-दो विकेट झटके। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहली पारी में वेस्टइंडीज पर भारी पड़ेगा भारत : अश्विन