Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका 117 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया भी लड़खड़ाया

हमें फॉलो करें श्रीलंका 117 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया भी लड़खड़ाया
, मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (18:12 IST)
पल्लेकल (श्रीलंका)। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर नाथन लियोन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन आज यहां पहली पारी में आज यहां 117 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त किए जाने तक उसने दो विकेट पर 66 रन बनाए थे। इस तरह से वह श्रीलंका से 51 रन पीछे है। 
ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (0) और जो बर्न्‍स (3) के विकेट चार ओवर के अंदर गंवा दिए लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 28) और उस्मान ख्वाजा (नाबाद 25) ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। ये दोनों तीसरे विकेट के लिए अब तक 59 रन जोड़ चुके हैं। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप और उनके साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले स्पिनर रंगना हेराथ ने एक-एक विकेट लिया है। 
 
इससे पहले हेजलवुड ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आफ स्पिनर लियोन ने केवल तीन ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मिशेल स्टार्क और स्टीव ओ केफी ने दो-दो विकेट हासिल किए। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण ने श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित कर दिया। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे धनंजय डिसिल्वा ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। 
 
श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और उसके तीन विकेट 18 रन पर निकल गए। मैथ्यूज (15) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंदीमल (15) की भरोसेमंद जोड़ी भी ज्यादा नहीं टिक पाई। लंच तक श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन था लेकिन इसके बाद उसकी टीम 6.2 ओवर ही टिक पाई। कुशल परेरा (20) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे लक्षण संदाकन (19) के प्रयासों से ही टीम 100 रन के पार पहुंच पाई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविचंद्रन अश्विन 'आईसीसी रैंकिंग' में शीर्ष पर