Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सफल कप्तान बनने का प्रयास करूंगा : ब्रैथवेट

हमें फॉलो करें सफल कप्तान बनने का प्रयास करूंगा : ब्रैथवेट
, बुधवार, 24 अगस्त 2016 (17:35 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के नवनियुक्त ट्वंटी-20 कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट का मानना है कि उन्हें टीम का नेतृत्व करने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि वे खिलाड़ी पहले और कप्तान बाद में हैं। 
ब्रैथवेट भारत के खिलाफ 27 और 28 अगस्त को अमेरिका में होने वाले 2 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्हें डैरेन सैमी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 2 बार ट्वंटी-20 विश्व कप जिता चुके सैमी को विवादित बयान देने के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था।
 
ब्रैथवेट ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम का नेतृत्व करना आसान होगा। सभी खिलाड़ियों का आपसी व्यवहार काफी अच्छा है और ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी के बीच काफी मैत्रीपूर्ण संबंध है। मैं अपनी कप्तानी को ज्यादा महत्व नहीं देता, क्योंकि मेरा मानना है कि मैं खिलाड़ी पहले और कप्तान बाद में हूं। डैरेन ने जहां पर टीम को छोड़ा था, मैं वहीं से टीम को आगे बढ़ाना चाहता हूं। 
 
ब्रैथवेट उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने भारत की मेजबानी में इस वर्ष हुए ट्वंटी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को दूसरी बार ट्वंटी-20 चैंपियन बनाया था। उसी समय उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वे टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
 
28 वर्षीय ब्रैथेवट ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कप्तान के बदले जाने से आपके प्रदर्शन में कुछ फर्क आता है। टीम के सभी खिलाड़ी परिपक्व हैं। हम सभी पेशेवर हैं और हमें पता है कि टीम में आपको ऑलराउंडर प्रदर्शन करना होता है। मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि मैं अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाऊं और भारत के खिलाफ हमें एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। 
 
कप्तान ने कहा कि अमेरिका में होने वाले मैच को लेकर हम सब काफी उत्सुक हैं। यहां पर हमारे काफी समर्थक हैं और उनसे हमें समर्थन मिलने की उम्मीद है। इससे पहले यहां पर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) भी हो चुका है और उसे भी काफी समर्थन मिला था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साक्षी को ढाई करोड़ का चेक, बनीं 'बेटी बचाओ' एम्बेसेडर