Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की बड़ौदा पर बड़ी जीत

हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की बड़ौदा पर बड़ी जीत
धर्मशाला , शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (19:14 IST)
धर्मशाला। ईश्वर पांडे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में मध्यप्रदेश ने बड़ौदा को 232 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पांडे को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने इस मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए और 36 रन भी बनाए।  जीत के लिए 346 रन का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम 114 रन पर ही सिमट गई। 
दूसरी पारी में मध्यप्रदेश के लिए सकुरे ने 5, ईश्वर पांडे और दाते ने 2-2  विकेट लिए। बड़ौदा के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज देवधर ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। उसके पांच बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंचे। मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे जबकि बड़ौदा की पहली पारी 164 रनों पर ही सिमट गई थी। मध्यप्रदेश की दूसरी पारी 293 रनों पर सिमटी थी। इस तरह मध्यप्रदेश ने यह मैच 232 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
 
दिल्ली को ड्रॉ मैच से मिले तीन अंक : चेन्नई में दिल्ली और विदर्भ के बीच रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को खराब मौसम की भेंट चढ़ गया और ड्रॉ समाप्त हो गया। दिल्ली को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले जबकि विदर्भ के हिस्से में एक अंक आया।  
         
यह मैच चारों दिन खराब मौसम के कारण प्रभावित रहा और इसमें तीसरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं गई। मैच के चौथे दिन दिल्ली ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 250 रन पर घोषित कर दी। दिल्ली को पहली पारी में 67 रन की बढ़त हासिल थी जो उसे तीन अंक दिलाने के लिए पर्याप्त थी।
        
विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाए थे और उसने मैच ड्रॉ समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 19 ओवर के खेल में तीन विकेट पर 37 रन बनाए। विदर्भ की दूसरी पारी में सुमित नरवाल, नवदीप सैनी और विकास टोकस ने एक एक विकेट लिया। दिल्ली को इस मैच से तीन अंक मिले और अब वह सात मैचों से 21 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप में झारखंड (32) पहले, कर्नाटक (30) दूसरे और ओड़िशा (22) तीसरे स्थान पर है। विदर्भ 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौजूदा टीम में है विदेश में जीतने की क्षमता : द्रविड़