Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्लूमबर्ग चाहते हैं कि भारत क्रिकेट का विश्व कप जीते

हमें फॉलो करें ब्लूमबर्ग चाहते हैं कि भारत क्रिकेट का विश्व कप जीते
नई दिल्ली , सोमवार, 16 फ़रवरी 2015 (23:18 IST)
नई दिल्ली। न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर और मीडिया दिग्गज माइकल ब्लूमबर्ग चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जा रहा क्रिकेट विश्व कप भारत जीते।
यहां अक्षय उर्जा पर एक सम्मेलन में भाग लेने आए मीडिया जगत के दिग्गज अमेरिकी उद्यमी ब्लूमबर्ग ने पाकिस्तान के खिलाफ कल भारत की जीत का उल्लेख करते हुए कहा, ‘मै भारत को लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतते हुए देखना चाहता हूं... गो टीम ब्लयू।’ 
 
उन्होंने विनोदपूर्ण अंदाज में बंबईया फिल्मों के प्रति भी अपनी रुचि दिखायी। उन्होंने कहा, ‘मौका मिले तो मैं बॉलीवुड सिनेमा में काम करना चाहूंगा और चाहूंगा कि वापस आकर मैं सबसे अच्छे अभिनेता की ट्रॉफी हासिल करूं।’ 
 
उन्होंने उसी अंदाज में यह भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एसआरके (शाहरुख खान) को घबराने की जरूरत है।’ दिल्ली और मुंबई में समानता की बात करते हुए ब्लूमबर्ग ने कहा, ‘इन दोनों ही शहरों में आप सुबह 3 बजे भी भारतीय खाना पा सकते हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत से और अधिक संख्या में लोग अमेरिका आएं और वहां पढें तथा काम करें क्योंकि हमें प्रतिभावान और समझदार लोगों की जरूरत है।’ 
 
उन्होंने कहा कि उनके देश में इस समय जो आव्रजन कानून है, उस पर संघीय सरकार को गौर करने की जरूरत है। ब्लूमबर्ग न्यूयार्क शहर के तीन बार मेयर रहे थे। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi