Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय स्पिनरों से बेहतर तरीके से निपटना होगा : वॉर्नर

हमें फॉलो करें भारतीय स्पिनरों से बेहतर तरीके से निपटना होगा : वॉर्नर
मेलबर्न , बुधवार, 27 जनवरी 2016 (19:46 IST)
मेलबर्न। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार के लिए बल्लेबाजों की विफलता को जिम्मेदार ठहराते हुए डेविड वॉर्नर ने आज कहा कि मेजबान टीम को भारतीय स्पिनर के खिलाफ समझदारी से खेलना होगा और बड़े स्टेडियमों का पूरा फायदा उठाना होगा।
कप्तान आरोन फिंच (44) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाजों ने आसानी से भारतीय आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए थे। वॉर्नर भी 17 रन बनाने के बाद पदार्पण कर रहे जसप्रीत बुमराह (23 रन पर तीन विकेट) का शिकार बने और वह अपनी गलतियों से सीखना चाहते हैं।
 
वॉर्नर ने एमसीजी पर शुक्रवार को होने वाले मैच से पूर्व कहा, ‘बीच के ओवरों में हमारे में से कई खिलाड़ियों ने बड़े शॉट खेलने की कोशिश की और ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों का पूरा फायदा नहीं उठाया। मुझे लगता है कि भारत में आप बाउंड्री लगाने की कोशिश में आउट होने से बच सकते हो क्योंकि मैदान थोड़े छोटे होते हैं और क्षेत्ररक्षक बल्ले के करीब होते हैं इसलिए आपको अपने शॉट पर अधिक फायदा मिलता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन निश्चित तौर पर कल रात आपकी बल्लेबाजी में बेसिक्स की कमी दिखी और यह बड़े मैदान पर दो रन बनाने की कोशिश करना है।’ शेन वॉटसन (24 रन पर दो विकेट) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे और वॉटसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी का स्वागत किया। भारत हालांकि तीन विकेट पर 188 रन बनाने में सफल रहा। 
 
वॉर्नर ने कहा, ‘बेशक पिछले 18 महीने में उसकी फॉर्म वैसी नहीं रही जैसी वह चाहता था। उसे भी यह पता है। हम सभी को यह पता है। हम हमेशा चाहते हैं कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करे और मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी उसका मजबूत पक्ष है।’ वॉर्नर ने साथ ही कप्तान (टेस्ट और वनडे में) और बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ के योगदान की भी तारीफ की।
 
स्मिथ के एक बार फिर एलेन बॉर्डर मेडल जीतने की संभावना पर वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बार फिर संभवत: स्टीव स्मिथ को यह मिलेगा। पिछले 24 महीने में उसने शानदार प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वह परिपक्व हो गया है। रन बनाते समय वह दबाव में नहीं रहता। मैदान पर वह खुले दिमाम के साथ उतरता है। फिलहाल यह टीम के लिए काफी अच्छी चीज है और जो उसे सम्मान मिल रहा है वह उसका हकदार है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi