Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपक खत्री ने एक ओवर में जड़े छह छक्के

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deepak Khatri
नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 मई 2016 (19:29 IST)
धुरंधर आलराउंडर रवि शास्त्री और युवराजसिंह की तर्ज पर चलते हुए स्थानीय बल्लेबाज दीपक खत्री ने एक ओवर में छह छक्के जड़ने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया और बेहतरीन दोहरा शतक (214) ठोक दिया, जिसकी बदौलत विद्या जैन अकादमी ने आरपी अकादमी को शुक्रवार को 42 रन से पराजित कर 41वें रघुवीरसिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में विद्या जैन अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 341 रन का विशाल स्कोर बनाया। खत्री ने 109 गेंदों पर 13 चौकों और 20 छक्कों की मदद से 214 रन ठोके। खत्री ने पारी के 22वें ओवर में चाइनामैन गेंदबाज मिलिंद टंडन की गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ दिए। 
 
खत्री ने सुल्तान अंसारी के साथ 76 रन और लक्ष्य थरेजा के साथ 111 रन की साझेदारी की। लक्ष्य थरेजा ने 36 और अमित बेरु ने 23 रन बनाए। प्रवीण थापर ने 62 रन पर तीन विकेट लिए।
 
इसके जवाब में आरपी अकादमी की टीम नौ विकेट पर 299 रन बना सकी। वैभव रावल ने 70, वैभव देशपांडे ने 70 और रोहित दुबे ने 32 रन बनाए। गगन दोशी ने 49 रन पर तीन विकेट, लक्ष्य थरेजा ने 51 रन पर दो विकेट और अंसारी ने 52 रन पर दो विकेट लिए। दीपक खत्री को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशील ट्रॉयल पर नहीं हुआ फैसला, सोमवार को फिर सुनवाई