Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांगलादेश को 100 रनों से हराकर वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड

हमें फॉलो करें बांगलादेश को 100 रनों से हराकर वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड
, रविवार, 27 मार्च 2022 (13:21 IST)
वेलिंगटन:चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई जिसने बांग्लादेश को रविवार को सौ रन से हराया।

सोफिया डंकली के 72 गेंद में 67 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 234 रन बनाये । इसके बाद सोफी एक्सेलेटन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये । बांग्लादेश की टीम 48वें ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।

इंग्लैंड ने अब लगातार चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत की भरपाई कर दी है।अनुभवी आन्या श्रुबसोले को रविवार को आराम दिया गया जिनकी जगह चार्ली डीन ने ली और 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये । फ्रेया डेविस ने 36 रन देकर दो विकेट लिये।
webdunia

बांग्लादेश के लिये सिर्फ लता मंडल कुछ देर टिक सकी जिन्होंने 30 रन बनाये । वहीं सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना और शरमीन अख्तर ने 23 . 23 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिये डंकली के अलावा नेट स्किवेर ने 40, टैमी ब्यूमोंट ने 33 और एमी जोंस ने 31 विकेट लिये । बांग्लादेश की गेंदबाज सलमा खातून ने 46 रन देकर दो विकेट लिये।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंगलोर और पंजाब भिडेंगे नए कप्तानों की अगुवाई में, यह है RCB और PBKS की ताकत और कमजोरियां