Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केकेआर के स्पिनरों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की-धोनी

हमें फॉलो करें केकेआर के स्पिनरों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की-धोनी
हैदराबाद , गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (15:28 IST)
हैदराबाद। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बुधवार को उनकी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। केकेआर के स्पिनरों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। इस विकेट पर 160 के स्कोर का बचाव करना मुश्किल था, हालांकि हमारे तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
 
बुधवार रात यहां खेले गए मुकाबले में कप्तान गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने चैंपियंस लीग टी-20 में चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दर्ज की।
 
धोनी केकेआर की पारी के दौरान एक समय ईश्वर पांडे को गेंद सौंपना चाहते थे लेकिन मोहित शर्मा गेंदबाजी के लिए आ गए। उन्होंने फैसला बदलना चाहा लेकिन मोहित रनअप पर आ चुके थे और इसलिए अंपायर ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। 
 
इस बारे में धोनी ने कहा कि ईश्वर को मोहित से कहना चाहिए था कि कप्तान ने मुझे इस छोर से गेंदबाजी करने के लिए कहा है। इस मैच में रसेल ने 25 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक बने रहना और हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने का अनुभव उनके काम आया।
 
इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कहा कि मैं केवल सकारात्मक बना रहा। मैं सीपीएल में खेलकर आया हूं और मैंने खुद का हौसला बनाए रखा। टेंडो (डोयेसे) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने स्ट्राइक रोटेट की और उसने मुझसे सकारात्मक बने रहने को कहा।
 
अपनी पॉवर हिटिंग के बारे में रसेल ने कहा कि जब आप अभ्यास के दौरान कड़ी मेहनत करते हो तो यह नैसर्गिक बन जाती है। यह सब कुछ सकारात्मक बने रहने से जुड़ा है। 
 
रसेल ने कहा कि टी-20 में मुझे करारे शॉट जमाना पसंद है। अच्छे विकेट पर यह मायने नहीं रखता कि गेंदबाज कौन है। विकेट से अधिक स्पिन नहीं मिल रही थी और मैंने अश्विन और जडेजा के सामने हौसला बनाए रखा। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi