Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गेंदबाजों से खुश नहीं हैं धोनी

हमें फॉलो करें गेंदबाजों से खुश नहीं हैं धोनी
बेंगलुरु , मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (09:19 IST)
बेंगलुरु। चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 में भले ही नाशुआ डोल्फिंस के खिलाफ 54 रन की आसान जीत दर्ज की हो लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिए कि अगर टीम को टूर्नामेंट का खिताब जीतना है तो उसे अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है।
 
धोनी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के बाद कहा, 'अगर आपको टूर्नामेंट जीतना है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हमारे बल्लेबाज हर बार 240 रन नहीं बनाएंगे।' सुरेश रैना ने 43 गेंद में 90 रन की पारी खेली जिससे चेन्नई की टीम ने आसान जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं।
 
सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 242 रन बनाने के बाद डोल्फिंस को 20 ओवर में 188 रन पर रोक दिया।
 
धोनी ने कहा कि हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट समान रही। रैना और मैकुलम को शानदार शुरुआत का श्रेय जाता है। हमारे गेंदबाज जूझ रहे हैं और ऐसे में 15 से 20 रन अतिरिक्त बनाना महत्वपूर्ण होता है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राडर्स के हाथों शिकस्त के बाद चेन्नई की टीम की यह पहली जीत है।
 
मैन ऑफ द मैच रैना ने उम्मीद जताई कि वह आगामी मैचों में भी इसी लय के साथ बल्लेबाजी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब आपके पास स्मिथ और मैकुलम जैसे बल्लेबाज होते हैं और आपको अच्छी शुरुआत मिलती है तो फिर आप सकारात्मक होकर खेल सकते हो।
 
डोल्फिंस के कप्तान मोर्ने वान विक ने कहा कि ब्रावो के खेल ने अंतर पैदा किया। उन्होंने कहा कि उसके गेंदबाजी के लिए आने तक हम मैच में बने हुए थे। उसने कौशल का शानदार नजारा पेश किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi