Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चार लोगों की फिक्सिंग गैंग में शामिल था यह क्रिकेटर

हमें फॉलो करें चार लोगों की फिक्सिंग गैंग में शामिल था यह क्रिकेटर
लंदन , मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (15:30 IST)
लंदन। न्यूजीलैंड के दागी क्रिकेटर लू विंसेंट ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में मैच फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया मैच फिक्स करने वाले 'चार लोगों के गैंग' में शामिल थे। हालांकि आईसीएल को रद्द कर दिया गया है, लेकिन इन आरोपों के बाद मोंगिया विवादों में घिर गए हैं।
36 वर्षीय विंसेंट ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान क्रिस केयर्न्स की झूठी गवाही के मामले में अदालत के सामने सोमवार को स्वीकार किया कि आईसीएल में चंडीगढ़ लायंस टीम की तरफ से खेलते हुए वे सीनियर खिलाड़ियों के जोर देने पर मैच फिक्सिंग में शामिल हुए। विंसेंट ने इस दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरेल टफी और दिनेश मोंगिया का भी नाम लिया। 
 
उन्होंने कहा कि उस दौरान वे मानसिक और शारीरिक समस्याओं के साथ अवसाद से भी जूझ रहे थे और ‘गैंग’से जुड़कर बेहतर महसूस करते थे। विन्सेंट ने कहा कि मुझे मैच फिक्स करने के लिए समझाया जाता था। जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हों तो आप खुद पर संयम रख भी सकते हैं लेकिन आउट होने की कला सचमुच बेहद मुश्किल होती थी। सबसे आसान तरीका रन आउट का होता था।
 
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आउट होने की कला में मैं कभी भी मास्टर नहीं बन सका, लेकिन केयर्न्स ने ही मुझसे कहा कि यदि आप इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेल रहे होते तो आउट होने की कला में माहिर होते। हालांकि मोंगिया ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि विंसेंट ने कहा, वे गलत हैं। मैं किसी भी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं था। मैं चंडीगढ़ लायंस की तरफ से खेलता जरूर था लेकिन मैं नहीं जानता था कि ये कीवी खिलाड़ी (क्रिस केयर्न्स, डेरेल टफी और लू विंसेंट) क्या कर रहे हैं। 
 
2003 विश्व कप टीम के सदस्य रहे मोंगिया ने छ: साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत की ओर से 57 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक ट्‍वेंटी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। मोंगिया को 2008 सत्र के दौरान आईसीएल ने अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित कर दिया था। आईसीएल के भंग हो जाने के बाद बहुत से खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दोबारा खुद से जोड़ते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मौका दे दिया लेकिन पंजाब के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को बीसीसीआई ने तरजीह नहीं दी। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi