Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुलाबी गेंद की धार काबू कर मुकुंद-चटर्जी ने ठोंके शतक

हमें फॉलो करें गुलाबी गेंद की धार काबू कर मुकुंद-चटर्जी ने ठोंके शतक
, गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (00:27 IST)
ग्रेटर नोएडा। अभिनव मुकुंद (नाबाद 162) और सुदीप चटर्जी (114) ने खौफ का पर्याय बनी गुलाबी गेंद की धार पर काबू पाते हुए बुधवार को शानदार शतक ठोंके और इंडिया रेड को इंडिया ग्रीन के खिलाफ दलीप ट्राफी मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 344 रन की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंडिया रेड के पास अब कुल 354 रन की बढ़त हो गई है।
           
ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थिति इंटरनेशनल स्टेडियम में कल पहले दिन 17 विकेट गिरे थे और आज दूसरे दिन सुबह के सत्र में तीन विकेट और निकल गए। चार सत्रों में दोनों टीमों ने अपने 20 विकेट गंवा दिए। इंडिया रेड की टीम 161 रन पर सिमटी तो इंडिया ग्रीन की टीम 151 रन पर ठिठक गई।
           
इंडिया ग्रीन की पारी सुबह 151 रन पर सिमटने के बाद इंडिया रेड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाया कि गुलाबी गेंद में खौफ नाम की कोई चीज नहीं है। मुकुंद और चटर्जी ने दूसरे विकेट के लिए 54.3 ओवर में 240 रन की जबर्दस्त साझेदारी कर इंडिया रेड को इस चार दिवसीय मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।        
 
मुकुंद ने 212 गेंदों पर नाबाद 162 रन की पारी में 19 चौके लगा दिए हैं। मुकुंद का यह 22वां प्रथम श्रेणी शतक है। चटर्जी ने 182 गेंदों पर 114 रन की पारी में 14 चौके लगाए। चटर्जी ने इस तरह अपने प्रथम श्रेणी कॅरियर का छठा शतक बनाया।
          
कप्तान युवराज सिंह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रह सके और 18 गेंदों में एक चौके तथा एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर केएस भरत ने 20 रन बनाए। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मुकुंद के साथ गुरकीरत सिंह 28 रन बनाकर क्रीज पर थे। अंकित राजपूत, जलज सक्सेना और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिया।
 
इससे पहले तेज गेंदबाज नाथू सिंह ने सुबह अपने छह विकेट पूरे करते हुए इंडिया ग्रीन की पहली पारी को 151 रन पर समेट दिया। इंडिया रेड को इस तरह दस रन की मामूली बढ़त हासिल हुई। दलीप ट्राफी के इस मुकाबले में कल पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे थे। इंडिया रेड की पारी 161 रन पर सिमटी थी और इंडिया ग्रीन ने दिन की समाप्ति तक अपने सात विकेट 116 रन पर खो दिए थे।
       
इंडिया ग्रीन ने सुबह जब अपनी पारी आगे बढ़ाई तो सौरभ तिवारी 27 और अशोक डिंडा आठ रन पर नाबाद थे। दोनों टीम के स्कोर को 139 तक ले गए। डिंडा को तेज गेंदबाज नाथू सिंह ने बोल्ड कर पॅवेलियन का रास्ता दिखा दिया। डिंडा ने 31 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
        
नाथू ने प्रज्ञान ओझा (0) को टीम के 140 के स्कोर पर और तिवारी (50) को 151 के स्कोर पर आउट कर इंडिया ग्रीन की पारी समेट दी। सुबह गिरे तीनों विकेट नाथू सिंह के हिस्से में गए। राजस्थान के जयपुर के इस 20 वर्षीय तेज गेंदबाज ने गुलाबी गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए 12.4 ओवर में 53 रन देकर छह विकेट झटके।
       
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 15 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिए। मैच के पहले दिन एक फ्लडलाइट टॉवर बंद होने से खेल में बाधा भी पड़ी थी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तानी को लेकर नेमार को मनाएंगे कोच