Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण क्षेत्र दुलीप ट्रॉफी के फाइनल में

हमें फॉलो करें दक्षिण क्षेत्र दुलीप ट्रॉफी के फाइनल में
, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014 (14:34 IST)
लाहली। दक्षिण क्षेत्र ने तीसरे दिन सिर्फ 40 मिनट में पूर्व क्षेत्र को पारी और 118 रन से हराकर दुलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
 
पूर्व क्षेत्र की दूसरी पारी नौ विकेट पर 62 रन पर खत्म हुई क्योंकि रिद्धिमान साहा अंगूठे में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
 
पूर्व क्षेत्र ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 30 रन से ही और उसने 8.3 ओवर में आज अपने बाकी विकेट भी गंवा दिए। टीम दूसरी पारी में सिर्फ 23.4 ओवर में सिमट गई इस तरह पूरे मैच में दो पारियों में लगभग 70 ओवर ही खेल पायी।
 
इससे पहले दक्षिण ने पहली पारी में 264 रन बनाए थे जिसके जवाब में पूर्व की टीम 84 और नौ विकेट पर 62 रन ही बना सकी।
 
शर्मनाक बात यह रही कि दोनों ही पारियों में पूर्व क्षेत्र का कोई बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया। दूसरी पारी में लक्ष्मी रतन शुक्ला ने सर्वाधिक 18 रन बनाए।
 
शुक्ला आउट होने वाले दिन के पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें एचएस शरत ने आउट किया जिन्होंने 27 रन देकर चार विकेट चटकाए।
 
रोबिन उथप्पा ने दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर 100 रन की पारी खेली जबकि अगला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रन रहा जो करूण नायर ने बनाया।
 
पूर्व क्षेत्र के कप्तान मनोज तिवारी ने स्वीकार किया कि यहां पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ पहले मैच में जीत के बावजूद उनके खिलाड़ियों में पिच से सामंजस्य बैठाने के लिए जरूरी तकनीक की कमी थी।
 
उन्होंने कहा, ‘कुछ लड़कों को अपनी तकनीक को सही करना होगा। दोनों पारियों में 100 रन बनाए बिना आउट होना निराशाजनक है। हमें बेहतर होना होगा क्योंकि भविष्य में हमें यहां आकर दोबारा खेलना होगा।’ 
 
दक्षिण की टीम 29 अक्तूबर से दो नवंबर तक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले फाइनल में मध्य और उत्तर क्षेत्र के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi