Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'दुलीप ट्रॉफी' में युवराज, गंभीर और रैना करेंगे कप्तानी

हमें फॉलो करें 'दुलीप ट्रॉफी' में युवराज, गंभीर और रैना करेंगे कप्तानी
, शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (00:01 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 23 अगस्त से 14 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का कार्यक्रम गुरुवार को घोषित कर दिया और इसमें युवराज सिंह को इंडिया रेड, गौतम गंभीर को इंडिया ब्लू तथा सुरेश रैना को इंडिया ग्रीन का कप्तान बनाया गया है।
दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट पहली बार गुलाबी गेंद से फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 23 से 26 अगस्त तक इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच होगा। दूसरा मैच 29 अगस्त से एक सितंबर तक इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 4 से 7 सितंबर तक इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच होगा। फाइनल 10 से 14 सितंबर तक होगा।
 
तीनों टीमें इस प्रकार हैं :  
इंडिया रेड : युवराज सिंह (कप्तान), अभिनव मुकुंद, केएस भरत, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिंह, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), अरुण कार्तिक, अक्षय वखारे, कुलदीप यादव, नाथू सिंह, अनुरीत सिंह, ईश्वर पांडे, नीतीश राणा, एम. अश्विन और अभिमन्यु मिथुन।
 
इंडिया ब्लू : गौतम गंभीर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शैल्डन जैक्सन, बाबा अपराजित, सिद्धेश लाड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), परवेज रसूल, के मोनिश, कृष्णदास, सूर्यकुमार यादव, मोहित शर्मा, पंकज सिंह, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी।
 
इंडिया ग्रीन : सुरेश रैना (कप्तान), जलज सक्सेना, अंबाटी रायुडू, इयान देव सिंह, रोहन प्रेम, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हरभजनसिंह, श्रेयस गोपाल, अशोक डिंडा, संदीप शर्मा, अंकित राजपूत, रजत पालीवाल, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय। 
(वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना-सिंधू की विजयी शुरुआत