Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खतरे की समीक्षा के बाद इंग्लैंड करेगा बांग्लादेश दौरा

हमें फॉलो करें खतरे की समीक्षा के बाद इंग्लैंड करेगा बांग्लादेश दौरा
लंदन , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (21:37 IST)
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम खतरे की समीक्षा के बाद 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने के लिए तय समय पर सितंबर के अंत में बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह घोषणा करते हुए बताया कि 5 सप्ताह के इस क्रिकेट दौरे को पहले से तय समय पर ही आयोजित किया जाएगा। ढाका में गत जुलाई में एक कैफे पर हुए हमले में 22 लोग मारे गए थे जिसके बाद इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा था। इस हमले में मारे गए अधिकतर लोग विदेशी नागरिक थे।
 
बांग्लादेश का दौरा करने से पहले इंग्लैंड से एक सुरक्षा टीम को वहां की स्थिति का मुआयना करने के लिए भेजा गया था। इस टीम ने गुरुवार को अपनी समीक्षा रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी जिसके बाद बोर्ड ने टीम को बांग्लादेश भेजने का निर्णय लिया।
 
टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक और सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरुवार को ही इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि बांग्लादेश दौरे को लेकर किसी भी खिलाड़ी पर कोई दबाव नहीं है। 
 
इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने सुरक्षा टीम से बैठक के बाद कहा कि खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन की सुरक्षा सबसे ऊपर है और यह प्राथमिकता पर है। हमने बांग्लादेश में खतरे की समीक्षा की है और रिपोर्ट में पाया है कि वहां मौजूदा हालात सही हैं। हमें कड़ी सुरक्षा को लेकर आश्वासन भी मिला है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पेन के खिलाफ भारत की डेविस कप टीम में कोई बदलाव नहीं