Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीती

हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीती
चेस्टर ली स्ट्रीट (ब्रिटेन) , रविवार, 21 जून 2015 (11:59 IST)
चेस्टर ली स्ट्रीट (ब्रिटेन)। जॉनी बेयरस्टा के नाबाद 83 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में यहां न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीत ली।
विश्व कप फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम पर इंग्लैंड ने यह जीत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से बाहर होने के चार महीने से भी कम समय के भीतर दर्ज की है।
 
इंग्लैंड को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 26 ओवर में 192 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में टीम ने एक समय 45 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन बेयरस्टा ने मेजबान को जीत दिला दी। अभ्यास के दौरान विकेटकीपर जोस बटलर के बाएं हाथ के चोट लगने के बाद बेयरस्टा को शुक्रवार को ही उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था।
 
इसके साथ ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 21 साल में सिर्फ दूसरी श्रृंखला जीती। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 283 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले बारिश आ गई जिसके कारण तीन घंटे का विलंब हुआ।
 
स्पिनर मिशेल सेंटनर के खिलाफ इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने बायें हाथ के इस स्पिनर के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत करने का फैसला किया और उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के ध्वस्त कर दिया। एलेक्स हेल्स (1), जो रूट (4) और कप्तान इयोन मोर्गन (0) उनके फिरकी के जादू का शिकार बने। 
 
उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड की टीम शुरुआत में ही संकट में घिर गई थी लेकिन अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ने वाले बेयरस्टा ने सैम बिलिंग्स (41) के साथ सिर्फ 57 गेंद में छठे विकेट के लिए 80 रन जोड़कर पारी को संभाला।
 
बेयरस्टा हालांकि 39 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जबकि विकेटकीपर ल्यूक रोंची ने उनका कैच टपका दिया। इसके बाद मैट हेनरी की गेंद पर थर्ड मैन पर सेंटनर ने भी उनका कैच छोड़ा। बेयरस्टा ने आदिल राशिद के साथ 54 रन की नाबाद साझेदारी करके इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। बेयरस्टा ने 60 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे।
 
इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल (67) और केन विलियमसन (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि बेन व्हीलर ने अंत में तेजी से 39 रन बनाए। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi