Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिव्यांग नेशनल चेस चैंपियन मलिका को पंजाब सरकार ने न नौकरी दी ना नकद, भज्जी का मिला समर्थन (वीडियो)

हमें फॉलो करें दिव्यांग नेशनल चेस चैंपियन मलिका को पंजाब सरकार ने न नौकरी दी ना नकद, भज्जी का मिला समर्थन (वीडियो)
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (20:25 IST)
नई दिल्ली: दिव्यांग शतरंज चैंपियन मलिका हांडा की ओर से पंजाब सरकार पर उन्हें नकद पुरस्कार देने के वादे को पूरा न करने के आरोप के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह उनके समर्थन में उतरे हैं।
हरभजन ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “ सबसे पहले यह पूछना चाहूंगा कि बधिरों के लिए कोई नीति क्यों नहीं है। बधिर होने से प्रतिभा दूर नहीं होती है। दूसरी बात मलिका को वह मिलना चाहिए जिसका उन्हें वादा किया गया था। मैं पंजाब और केंद्र सरकार के खेल मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूं। ”

उल्लेखनीय है कि मलिका ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था कि उन्हें बहुत दुख हो रहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “ 31 दिसंबर को मैं पंजाब के खेल मंत्री परगट सिंह से मिली और उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अब बधिर वर्ग के खिलाड़ियों को नौकरी और नकद पुरस्कार नहीं दे सकती है, क्योंकि उनके पास बधिर खेलों के लिए नीति नहीं है। ”

चेस चैंपियन ने यह भी कहा, “ पूर्व खेल मंत्री ने मेरे लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। मेरे पास निमंत्रण पत्र भी है, जिसमें मुझे आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह अब कोरोना के कारण रद्द हो गया है। जब मैंने यह बात खेल मंत्री परगट सिंह को बताई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह घोषणा पूर्व खेल मंत्री ने की थी। परगट सिंह ने कहा कि मैंने घोषणा नहीं की और सरकार यह काम नहीं कर सकती। कांग्रेस सरकार ने मेरा समय बर्बाद किया और मुझे बेवकूफ बनाया। ”
उल्लेखनीय है कि मलिका सात बार की राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन हैं। उन्होंने एशियाई और विश्व चैंपियनशिप में छह पदक जीते हैं। समझा जाता है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान मलिका को नौकरी और नकद पुरस्कार देने का वादा किया गया था।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानसेन ने चटकाए 4 विकेट, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया हुई 202 रनों पर ऑल आउट