Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड के 55 खिलाड़ियों के दल में नहीं हेल्स और प्लंकेट

हमें फॉलो करें ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड के 55 खिलाड़ियों के दल में नहीं हेल्स और प्लंकेट
, शुक्रवार, 29 मई 2020 (19:51 IST)
लंदन। इंग्लैंड ने शुक्रवार को 55 खिलाड़ियों के ट्रेनिंग ग्रुप की घोषणा की जिसमें एलेक्स हेल्स और विश्व कप विजेता लियाम प्लंकेट को शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण घरेलू सत्र शुरू होने में विलंब हुआ और यह कम से कम जुलाई तक शुरू नहीं होगा। टीम को वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्ण टेस्ट और सीमित ओवर की श्रृंखलाएं खेलनी हैं जिसकी तैयारी के लिए उसने इस ग्रुप में 14 ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों को भी चुना है।
 
डेविड विली को भी इसमें दल में शामिल किया गया है जो विश्व कप से पहले जोफ्रा आर्चर को वनडे टीम में स्थान गंवा बैठे थे जिसके बाद इंग्लैंड ने पिछले साल पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट दर्शकों की अनुपस्थिति में बंद स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
 
यह ग्रुप एक स्थल पर ट्रेनिंग नहीं करेगा बल्कि कई काउंटी स्थलों पर व्यक्तिगत सत्र कराए जाएंगे जैसा पिछले हफ्ते गेंदबाजों के साथ नेट में अभ्यास शुरू किया गया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के परफोरमेंस निदेशक मो बोबाट ने कोच क्रिस सिल्वरवुड और चयनकर्ताओं को यह सूची बनाने में मदद की। बोबाट ने कहा, ‘खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर वापस लौटते हुए देखना सचमुच शानदार है और इसके लिए कईयों द्वारा काफी सारा काम किया गया है।’ 
 
नाटिंघम के सलामी बल्लेबाज हेल्स को प्रतिबंधित पदार्थों की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले साल विश्व कप से तुरंत पहले बाहर कर दिया था। इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन ने बुधवार को कहा था कि हेल्स को टीम का विश्वास हासिल करने में अभी और समय लगेगा। वहीं 35 साल के तेज गेंदबाज प्लंकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ नाटकीय विश्व कप फाइनल में तीन विकेट चटकाने के बाद इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 55 खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने को कहा