Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेस्ट दर्जा हासिल कर सकते है एसोसिएट्स देश

हमें फॉलो करें टेस्ट दर्जा हासिल कर सकते है एसोसिएट्स देश
दुबई , मंगलवार, 5 मई 2015 (19:24 IST)
दुबई। एसोसिएट देशों का टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना वास्तविकता में बदल सकता है क्योंकि एमर्जिंग देशों का आईसीसी अंतरमहाद्वीपीय कप 2015-17 के जरिए टेस्ट क्रिकेट तक पहुंचने का रास्ता साफ हो सकता है।

आईसीसी अंतरमहाद्वीपीय कप का पहला मैच नामीबिया और हांगकांग के बीच दस से 13 मई के बीच खेला जाना है। आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चार दिन तक होने वाले प्रथम श्रेणी मैचों के इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, हांगकांग, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामिबिया, पापुआ न्यूगिनी, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात हिस्सा ले रहे हैं।

राउंड रोबिन आधार पर होने वाली लीग की विजेता टीम आईसीसी टेस्ट चैलेंज 2018 में आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में सबसे निचले स्थान की टीम से भिड़ेगी।

आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘आईसीसी अंतरमहाद्वीपय कप एमर्जिंग देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करने का मंच है।’ स्कॉटलैंड ने 2004 में आईसीसी का पहला अंतरमहाद्वीपीय कप जीता था। इसके बाद आयरलैंड ने चार अवसरों (2005, 2006-07, 2007-08 और 2011-13) में जीत दर्ज की जबकि अफगानिस्तान 2009-10 में विजेता रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi