Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली को आईसीसी ने नहीं समझा टेस्ट के काबिल, टीम से बाहर

हमें फॉलो करें कोहली को आईसीसी ने नहीं समझा टेस्ट के काबिल, टीम से बाहर
साल 2016 में विराट कोहली का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। क्रिकेट की दुनिया में कोहली इस साल भी बेहतरीन सितारा बने रहे। उनकी बल्लेबाजी का नजारा लेने दुनिया के हर कोने से आए परंतु आईसीसी ने कोहली को नहीं समझा अपनी टेस्ट टीम के काबिल। जी हां, आईसीसी ने कोहली को इसकी टेस्ट टीम के इलेवन खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया है। 

 
आईसीसी ने वनडे टीम का कप्तान कोहली को चुना परंतु इस साल भी टेस्ट में 75 की औसत से रन बनाने वाले कोहली को टेस्ट टीम से रखा दूर। हर फैसला क्रिकेट प्रेमियों के गले नहीं उतर रहा है। 
 
आईसीसी का यह निर्णय सितंबर महीने तक के प्रदर्शन के आधार पर हैं जबकि कोहली ने सितंबर के बाद ही बल्ले से कमाल दिखाया। यही वजह है कि उन्हें टेस्ट टीम में नहीं लिया गया। आईसीसी का निर्णय सितंबर 2015 से लेकर सितंबर 2016 के दौरान किए गए प्रदर्शन पर आधारित है। इस समय कोहली 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ 451 रन ही बना पाए थे। इस तरह नियम से बंधी आईसीसी उन्हें टीम में नहीं ले सकी। 
 
कोहली टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। इस स्थान पर इंग्लैंड के रूट को चुना गया है। रूट का प्रदर्शन सितंबर 2015 और सितंबर 2016 के बीच अच्छा रहा है। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। उनका प्रदर्शन कोहली से इस दौरान बेहतर रहा हालांकि इसके बाद कोहली ने जमकर रन उगले परंतु फिर भी आईसीसी उन्हें टीम में जगह नहीं दे पाई।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसे 'चक दे इंडिया' के शाहरुख खान बने कोच हरेन्द्र सिंह की प्रेरणा...