Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्वकप के लिए बचाकर रखे हैं बड़े शाट : वार्नर

हमें फॉलो करें विश्वकप के लिए बचाकर रखे हैं बड़े शाट : वार्नर
एडिलेड , बुधवार, 27 जनवरी 2016 (18:32 IST)
एडिलेड। भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 37 रनों की हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर ने कहा है कि उनके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में भले ही बड़े शाट लगाने में चूक गए हों, लेकिन टीम भारत की मेजबानी में इस वर्ष होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप में बड़े शाट के साथ वापसी करेगी।
भारत के खिलाफ पहले टी-20 में बड़े शाट लगाने के चक्कर में मात्र 17 रन पर आउट होने वाले वार्नर ने कहा, निश्चित रूप से भारतीय गेंदबाजों ने यहां अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमने बेवजह बड़े शाट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां टीम को सुधार की जरूरत है।
 
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के मैदान अपेक्षाकृत बड़े हैं और यहां खेलते हुए आपको बड़े शाट खेलने के लिए कमजोर गेंदों का इंतजार करना होता है। मुझे लगता है कि हमें पारी के बीच ओवरों में थोड़ा और संयमित होकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी लेकिन हमने अनावश्यक जल्दबाजी कर अपने विकेट गंवाए। 
 
वार्नर ने कहा, हम भले ही यहां बड़े शाट लगाने की कोशिश में आउट हो गए लेकिन भारत के छोटे मैदानों में यही बड़े शाट बड़े कारगर साबित होंगे। टीम के खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप के लिए अपने शाटों को बचाकर रखना होगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। अंतिम वनडे में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ की है। 
 
टेस्ट क्रिकेट में शानदार पारियां खेलने वाले स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल न किए जाने पर भी वार्नर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ख्वाजा निश्चित रूप से शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें टीम में शामिल न किए जाने को लेकिन इस मामले को अनावश्यक तूल दिया जा रहा है। 
 
टीम में बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और टीम का अंतिम चयन करना चयनकर्ताओं के हाथ में है। हर प्रारूप की अपनी खासियत और मांग होती है और चयनकर्ताओं की यही कोशिश होती है कि वे सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन चुनें।
 
उल्लेखनीय है कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। (वार्ता)    

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi