Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश बनी बाधा, भारत-बांग्‍लादेश टेस्‍ट मैच ड्रॉ

हमें फॉलो करें बारिश बनी बाधा, भारत-बांग्‍लादेश टेस्‍ट मैच ड्रॉ
फतुल्लाह , रविवार, 14 जून 2015 (10:01 IST)
फतुल्लाह। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट और हरभजन सिंह की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को फॉलोआन के लिए मजबूर किया लेकिन इसके बावजूद पांचों दिन बारिश के खलल के कारण मैच ड्रॉ रहा।
मैच के दौरान 250 से अधिक ओवर बारिश की भेंट चढ़ गए हैं और मेहमान टीम खुद को दुर्भाग्यशाली महसूस कर रही होगी कि उसे तीन दिन भी पूरा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला जिससे मैच उसके पक्ष में आ सकता था।
 
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने खेल के सभी विभागों में दबदबा बनाया और मैच के दौरान हमेशा हावी रही जिससे गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में मनोवैज्ञानिक लाभ के साथ उतरेगी।
 
भारत ने पहली पारी छह विकेट पर 462 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पांचवें और अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 111 रन से की। पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाजवूद बांग्लादेश की टीम 65.5 ओवर में 256 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोआन को मजबूर होना पड़ा।
 
भारत की ओर से अश्विन ने 25 ओवर में 87 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि हरभजन ने 17.5 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हरभजन इस दौरान पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पछाड़कर खेल के इतिहास में नौवें सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज भी बने।
 
फॉलोआन के बाद हालांकि जब बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 15 ओवर में बिना विकेट खोए 23 रन बनाए तो दोनों टीमें मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गईं। तमीम इकबाल 16 जबकि इमरूल कायेस सात रन बनाकर नाबाद रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi