Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत का लक्ष्य टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करना

हमें फॉलो करें भारत का लक्ष्य टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करना
दुबई , रविवार, 7 दिसंबर 2014 (17:02 IST)
दुबई। भारतीय टीम 9 दिसंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में जीत दर्ज करके आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष 3 में शामिल होने की कोशिश करेगी।

भारत अभी रैंकिंग में 6ठे स्थान पर है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की टीम यदि दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके पास 3रे स्थान पर पहुंचने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया भी शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से अंतर कम करना चाहेगा।

यदि भारत श्रृंखला 4-0 से जीत जाता है तो उसके 107 रेटिंग अंक हो जाएंगे और वह ऑस्ट्रेलिया से केवल 1 अंक पीछे रहेगा जबकि 3-1 से जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम के इंग्लैंड के समान 104 अंक रहेंगे, हालांकि एलिस्टेयर कुक की टीम दशमलव में गणना पर थोड़ा आगे रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया अभी 117 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और वह दक्षिण अफ्रीका से 7 अंक पीछे है। जहां तक भारत का सवाल है तो वह ऑस्ट्रेलिया से 21 अंक पीछे है। उसके 96 अंक हैं। यदि श्रृंखला 2-2 से बराबर रहती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों वर्तमान रैंकिंग पर बने रहेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 114 रेटिंग अंक और भारत के 99 रेटिंग अंक हो जाएंगे।

लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज करता है तो वह दक्षिण अफ्रीका और उसके बीच 4 अंक का अंतर रह जाएगा और भारत 7वें स्थान पर खिसक जाएगा। यदि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीत दर्ज करता है तो उसके और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 रेटिंग अंक का अंतर रहेगा। नंबर 1 पर काबिज दक्षिण अफ्रीका 17 दिसंबर से सेंचुरियन में 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा।

खिलाड़ियों की रैकिंग में टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (17) अभी भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं जबकि विराट कोहली 27वें और धोनी 30वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 6ठे जबकि माइकल क्लार्क 11वें और स्टीवन स्मिथ 20वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में रेयान हैरिस दोनों टीमों की तरफ से सर्वोच्च रैकिंग वाले गेंदबाज हैं। वे शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से 54 अंक पीछे और हमवतन मिशेल जॉनसन (चौथे स्थान) से 2 स्थान आगे हैं।

भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (12वें) हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल से 2 स्थान आगे हैं। अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi