Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK : ईडन में होगा क्रिकेट का 'धर्मयुद्ध'

हमें फॉलो करें INDvsPAK : ईडन में होगा क्रिकेट का 'धर्मयुद्ध'
कोलकाता , शुक्रवार, 18 मार्च 2016 (16:47 IST)
कोलकाता। क्रिकेट को धर्म मानने वाले भारत और पाकिस्तान के दुनियाभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों का इंतजार शनिवार को समाप्त हो जाएगा, जब ए दोनों टीमें ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर विश्व कप के बहुप्रतीक्षित  महामुकाबले के लिए उतरेंगी।
          
भारत और पाकिस्तान किसी भी टूर्नामेंट में जब आमने-सामने होते हैं तो यह एक मैच दोनों मुल्कों के लिए किसी  खिताबी मुकाबले से भी ज्यादा अहम हो जाता है। भारत की मेजबानी में हो रहे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के  हिस्सा लेने से लेकर भारत पहुंचने तक का पूरा सफर ड्रामे से भरा रहा था और अब जब ये चिर-प्रतिद्वंद्वी  मुकाबले के लिए उतरेंगी तो इनके बीच होने वाली टक्कर और भी रोमांचक होगी।
          
मेजबान और खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम का लक्ष्य विश्व कप में पाकिस्तान से कभी न हारने के  जबरदस्त रिकॉर्ड को बरकरार रखना है तो वहीं भारत में भारत को हराने का दबाव पाकिस्तानी टीम पर रहेगा। 
 
एशिया कप में भारत से करारी शिकस्त झेलने वाली शाहिद अफरीदी की टीम हालांकि टूर्नामेंट में अपना पिछला मैच  बांग्लादेश से 55 रन से जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज़ दिख रही है तो वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम  शर्मनाक तरीके से न्यूजीलैंड के हाथों पराजय झेलने के बाद कुछ दबाव में है।
         
लेकिन पिछले मैच जैसे भी रहे हों एक बात तो साफ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने जीत के लिए कोई  कोर कसर नहीं छोड़ेगी। कई मौकों पर देखा गया है कि टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने कितना ही निराश किया  हो लेकिन जब बात चिर प्रतिद्वंद्वी विपक्षियों के खिलाफ खेलने की होती है तो टीम इंडिया की आक्रामकता और  जज्बा लाजवाब होता है।
 
विश्व कप का यह मैच वर्ष 2007 के खिताबी मुकाबले की भी यादों को तरोताज़ा कर देगा, जब जोहानसबर्ग में  भारत ने पाकिस्तान को सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में मात्र पांच रन से हराकर पहली बार ट्वंटी 20 विश्व  कप का खिताब अपने नाम किया था। वैसे विश्व कप रिकार्ड को देखें तो वनडे और ट्वंटी-20 विश्व कप का  इतिहास गवाह है कि भारत इन दोनों मेगा टूर्नामेंटों में कभी पाकिस्तान से नहीं हारा है।
                   
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में अब तक कुल दस मुकाबले हुए हैं और भारत का परफेक्ट टेन का  रिकॉर्ड है। भारत ने एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान से सभी छह मुकाबले जीते हैं जबकि ट्वंटी-20 में उसने  सभी चार मुकाबलों पर कब्जा किया है। हालांकि करियर के आखिरी दौर में पहुंच चुके पाकिस्तानी कप्तान अफरीदी  हर हाल में अपने नेतृत्व में टीम के इस शर्मनाक रिकार्ड को तोड़ना चाहेंगे। 
 
वैसे इस समय दो बातें पाकिस्तान के सबसे अधिक पक्ष में दिख रही हैं जिनमें एक तो पाकिस्तान को ओपनिंग  मैच में मिली जीत है तो दूसरी ईडन गार्डन मैदान पर उसका बेहतरीन रिकार्ड। पहले यह मैच हिमाचल प्रदेश के  धर्मशाला में होना था लेकिन विवादों के बाद इसे कोलकाता कराया जा रहा है जो पाकिस्तानी टीम के लिए उनका  सौभाग्यशाली मैदान है।
         
कोलकाता के ईडन गार्डन में सीमित ओवर के प्रारूप में पाकिस्तान का भारत के  खिलाफ शत-प्रतिशत रिकॉर्ड रहा  है। उसने यहां भारत के खिलाफ वर्ष 1987, 1989, 2004 और 2013 में अपने चार मैचों में जीत दर्ज की थी।  दूसरी ओर भारत के लिए यह मैदान उतना शुभ नहीं रहा है और यहां उसने अब तक सिर्फ दो ट्वंटी-20 मैच खेले  हैं जिसमें एक हारा है और एक रद्द रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi