Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस टीम ने तोड़ दिया भारतीय टीम का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें इस टीम ने तोड़ दिया भारतीय टीम का रिकॉर्ड
लाहौर , बुधवार, 27 मई 2015 (12:30 IST)
लाहौर। भारत का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की किसी एक पारी में पाकिस्तानी सरजमीं पर  बनाया गया सर्वाधिक स्कोर का 7 साल पुराना रिकॉर्ड मंगलवार को यहां पाकिस्तान ने तोड़ दिया।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 3 विकेट पर 375 रन बनाए, जो  पाकिस्तानी सरजमीं पर एक वनडे पारी में बना सबसे बड़ा स्कोर है।
 
इससे पहले का रिकॉर्ड भारत के नाम पर था जिसने 2008 में एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ  कराची में 4 विकेट पर 374 रन बनाए थे।
 
जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो इससे पहले उसका अपनी सरजमीं पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड 6  विकेट पर 353 रन था, जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में कराची में बनाया था।
 
पाकिस्तान का यह वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। उसने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में डाम्बुला  में 7 विकेट पर 385 रन बनाए थे।
 
पाकिस्तानी पारी के दौरान उसके शीर्षक्रम के 4 बल्लेबाजों ने 70 से अधिक रन बनाए। मोहम्मद हफीज  ने 86, कप्तान अजहर अली ने 79, शोएब मलिक ने 112 और हारिस सोहेल ने नाबाद 89 रन बनाए।
 
एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि 4 बल्लेबाजों ने 1 पारी में 70 से अधिक  का स्कोर बनाया। वैसे वनडे में यह कुल 50वां अवसर है जबकि वनडे की 1 पारी में 4 बल्लेबाजों ने  50 से अधिक रन बनाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi