Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवराज सिंह का बड़ा बयान, भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलें

हमें फॉलो करें युवराज सिंह का बड़ा बयान, भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलें
, मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (21:20 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में जितना अधिक खेलेंगी, इस खेल का उतना अधिक भला होगा।
 
युवराज और पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी का मानना ​​है कि दोनों देश अगर आपस में खेलते हैं तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।
 
युवराज ने स्पोर्ट्स360 से कहा, ‘मुझे पाकिस्तान के खिलाफ 2004, 2006 और 2008 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के बारे में याद है। इन दिनों दोनों देशों के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं होता लेकिन ये चीजें हमारे हाथ में नहीं है।’
 
उन्होंने कहा, ‘हम खेल से लगाव के कारण क्रिकेट खेलते हैं। हम खुद यह तय नहीं कर सकते कि किस देश के खिलाफ खेलना है। मैं हालांकि यह कह सकता हूं कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से अधिक खेलेंगे तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।’
 
युवराज और अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन दोनों फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में खेलते हैं। अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला हुई तो यह एशेज से बड़ी श्रृंखला होगी। हमें हालांकि ऐसा मौका नहीं मिलता है। हम लोगों के खेल के प्रति प्यार के बीच में राजनीति को लेते आते हैं।’
 
दोनों देश आईसीसी के टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं लेकिन 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट श्रृंखला 2008 में खेली गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs NZ 3rd ODI : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को वनडे सीरीज हारने का कोई अफसोस नहीं...