Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर टेस्ट मैच में फ्यूजन और प्रिया इवेंट का भी योगदान

हमें फॉलो करें इंदौर टेस्ट मैच में फ्यूजन और प्रिया इवेंट का भी योगदान
, मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (00:31 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड मैच को सफल बनाने में फ्यूजन और प्रिया इवेंट के युवक-युवतियों का भी योगदान है। कई युवाओं के लिए यह दूसरा प्रसंग है, जबकि क्रिकेट मैच के दौरान वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन युवाओं के जिम्मे गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) का स्पेशल बॉक्स है। सुबह से देर शाम तक वे होलकर स्टेडियम में ही रहते हैं लेकिन मजाल है कि चेहरे पर शिकन तक आ जाए। 
'वेबदुनिया' ने इन युवाओं से जब बातचीत की तो यही पाया कि उनमें गजब का उत्साह है और वे भविष्य में होलकर स्टेडियम में होने वाले मैचों को भी कवर करेंगे। इंदौर की पल्लवी पांडे फ्यूजन से जुड़ी हुई हैं और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आयआयपीएस से एपीआर में एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उन्हें यह टेस्ट मैच काफी रोमांचित कर रहा है। 
 
फ्यूजन कंपनी से जुड़ी हैं मुक्ताशी जैन। हर्शल पाल 'फ्रेम बॉक्स' कॉलेज के छात्र हैं और फ्यूजन से एनिमेशन का कोर्स कर रहे हैं जबकि इंदौर की ही अनुज्ञा पाटनी फ्यूजन से ईएमडीआई का कोर्स कर रहीं हैं। ईएमडीआई के छात्र मुकुल माहेर भी हैं, जो फ्यूजन की जर्सी पहनकर मैच में आए हुए हैं। फ्यूजन के डायरेक्टर निर्मल पितलिया इन छात्रों काफी प्रोत्साहित करते हैं। 
 
प्रिया इवेंट ने इस मैच से पहले भी 2015 में होलकर स्टेडियम में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच को कवर किया था। यश राजावत इसके गवाह बने थे, जो यहां जॉब कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हमने आईईएमए और बाहया इवेंट को भी कवर किया था। 
 
सोनम प्रजापति ललिलपुर (उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं और एस्ट्राल कॉलेज इंदौर से बीए कर रही हैं। वे भी प्रिया इवेंट से ही जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में यह पहला बड़ा इवेंट है, जिसे कवर में मुझे बेहद रोमांच का अनुभव हो रहा है। प्रिया शुक्ला ने एमएससी कम्प्यूटर साइंस में किया है और वेबडिजाइन का कोर्स कर रहीं हैं। वे भी प्रिया इवेंट की जर्सी पहनकर मैच में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महज 8 साल में बदली विराट कोहली की तकदीर...