Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई खुद को खिताब का दावेदार नहीं समझ रही

हमें फॉलो करें मुंबई खुद को खिताब का दावेदार नहीं समझ रही
, गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (22:32 IST)
मुंबई। इंडियन प्रीमियर की सबसे सफल फ्रेंचाइजी और गत विजेता मुंबई इंडियन्स के कोच महेला जयवर्धने ने आज कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी टीम को आगामी सत्र में खिताब की दावेदार का तमगा मिले। श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हम पहले पायदान से शुरूआत करना चाहते है।


पूर्व कप्तान ने कहा, हमें गत चैम्पियन होने का फख्र है। लेकिन हम खुद को खिताब का दावेदार नहीं समझते। हम खुद को दूसरे की तरह ही अच्छा समझ रहे और उनसे अच्छा होने की चाहत है। हम एक समय एक मैच के बारे में सोचेंगे।

जयवर्धने ने कहा, ‘खिलाड़ियों की नीलामी के बाद टीमों का संयोजन पूरी तरह बदल गया है। राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों में नए खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनसे हमें सतर्क रहना होगा।

आईपीएल का खिताब तीन बार जीतने वाली मुंबई इंडियन्स अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी और दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सात अप्रैल को घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम से करेगी। सीएसके की टीम टूर्नामेंट में दो साल का निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रही। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिकी पोंटिंग को आईपीएल में डेयरडेविल्स के खराब प्रदर्शन की चिंता नहीं