Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिक्सिंग मामले के दोषी नहीं बच पाएंगे : सोनोवाल

हमें फॉलो करें फिक्सिंग मामले के दोषी नहीं बच पाएंगे : सोनोवाल
, सोमवार, 24 नवंबर 2014 (18:28 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आईपीएल छह में स्पॉट फिक्सिंग मामले को क्रिकेट जगत के लिए गंभीर चिंता बताते हुए कहा है कि जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
सोनोवाल ने कहा कि किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी। मैंने पहले ही कहा है कि यह क्रिकेट जगत के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पहले हम रिपोर्ट मिलने का इंतजार करेंगे और फिर उस पर कार्रवाई करेंगे।
 
सोनोवाल ने यह बात केन्द्रीय उत्पाद मंत्री अनंत कुमार के निवास पर ब्लाइंड क्रिकेट वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम के साथ बातचीत के दौरान कही। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा। शेखर नायक के नेतृत्व वाली 17 सदस्यीय टीम सोमवार को देर रात दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 
 
सोनोवाल ने कहा कि टीम को न केवल भारत सरकार बल्कि पूरे देश की तरफ से शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इस विश्वकप को जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही खेल मंत्री ने टीम को आर्थिक मदद के तौर पर दस लाख रुपए दिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi