Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चयनकर्ताओं के नजर में हैं आईपीएल युवा खिलाड़ी : ठाकुर

हमें फॉलो करें चयनकर्ताओं के नजर में हैं आईपीएल युवा खिलाड़ी : ठाकुर
, सोमवार, 25 मई 2015 (17:20 IST)
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति युवा भारतीय प्रतिभाओं पर करीबी नजर रखे हुए हैं और रविवार को संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों पर नजर रखने के लिए उन्होंने कई आयोजन स्थलों पर दौरा किया।
ठाकुर ने सोमवार को यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि कई चयनकर्ताओं ने कई स्थलों  पर दौरा किया। उन्हें युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जानकारी है। बीसीसीआई भी नजर रखे हुए हैं। यह  ऐसा मंच है, जो युवा खिलाड़ियों को काफी मौके देता है।
 
बीसीसीआई सचिव का मानना है कि युवा क्रिकेटर आईपीएल के 2 महीने में जितना सीखते हैं उतना वे  5 से 10 साल में भी नहीं सीख पाते।
 
ठाकुर ने कहा कि यह खिलाड़ियों के पास महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका है।  इन दो महीनों में उन्हें 5 से 10 साल की तुलना में अधिक सीखने को मिलता है।
 
ठाकुर ने साथ ही कहा कि अगर चेतेश्वर पुजारा जैसा टेस्ट विशेषज्ञ आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी की ओर  से नहीं खेलता है तो फिर काउंटी क्रिकेट खेलकर अपना कौशल निखारने का विकल्प खुला है। पुजारा इस  साल इंग्लिश काउंटी की डिविजन एक में यार्कशर की ओर से खेले थे।
 
ठाकुर ने साथ ही मीडिया को बताया कि बीसीसीआई ने कार्यक्रम इस तरह तैयार किया है कि अगले साल  देश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप को देखते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों पर अधिक जोर दिया गया  है।
 
बीसीसीआई सचिव ठाकुर ने कहा कि यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए विश्व टी-20 का आयोजन किया  जाएगा इसलिए हमने अपना कैलेंडर इस तरह तैयार किया है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पहले सीमित  ओवरों का क्रिकेट होगा। हमने पिछली कमियों से सबक लिया है। हम सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट  का आयोजन काफी पहले कर रहे हैं।
 
महिला क्रिकेट में अनुबंध प्रणाली के संदर्भ में ठाकुर ने कहा कि यह महिला क्रिकेट के हित में है। उनके  लिए हालात आसान नहीं है। कई राज्य अब भी काफी पीछे हैं लेकिन कई ने रिहायशी अकादमियां शुरू  की हैं। उनके अनुबंध प्रणाली के अंतर्गत लाकर हम महिला क्रिकेट को और मजबूत करेंगे।
 
इस सत्र में हमारे पास आईपीएल में 4 महिला कमेंटेटर थीं और उनकी सराहना की गई। भारतीय जनता  पार्टी के सांसद ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट को सफल व्यावसायिक उपक्रम बनाने के लिए जगमोहन  डालमिया के योगदान की भी सराहना की।
 
आईपीएल के 8वें टूर्नामेंट की सफलता को आंकड़ों में बताते हुए ठाकुर ने कहा कि टीवी रेटिंग में 20  प्रतिशत का इजाफा हुआ। इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग भी 25 प्रतिशत बढ़ी जबकि आधिकारिक वेब पेज  को भी 32 प्रतिशत अधिक देखा गया।
 
ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में 130 प्रतिशत इजाफा हुआ जबकि फेसबुक पर लाइक में 50 प्रतिशत,  स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।
 
आईपीएल के पहले टूर्नामेंट की तुलना में राजस्व में 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले सत्र को 2  अरब लोगों ने देखा इसलिए आप 15 से 20 प्रतिशत के इजाफे की उम्मीद कर सकते हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi