Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईशांत शर्मा अपने गुस्से पर काबू रखें : गावस्कर

हमें फॉलो करें ईशांत शर्मा अपने गुस्से पर काबू रखें : गावस्कर
नई दिल्ली , सोमवार, 31 अगस्त 2015 (22:59 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत और श्रीलंकाई क्रिकेटरों के बीच मैदान पर झड़प की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाएं खेल के लिए अच्छी नहीं हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की आज धम्मिका प्रसाद और दिनेश चांदीमल के साथ झड़प हुई जबकि कल वह रंगना हेराथ और कुशाल परेरा से भी भिड़ गए थे। 
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘ये कुछ दृश्य होते हैं, जिन्हें आप देखना नहीं चाहते हो। बच्चे देख रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोल मॉडल होते हैं। यह केवल खेल है जिसका आनंद लिया जाना चाहिए। आप नहीं चाहते कि माता पिता अपने बच्चों से कहें कि उन्हें खेल नहीं खेलना चाहिए।’ 
 
ईशांत ने हालांकि जिस तरह से गेंदबाजी की उससे यह दिग्गज बल्लेबाज प्रभावित था। उन्होंने कहा, ‘उसने जानदार प्रदर्शन किया। उसकी कलाई की स्थिति अच्छी थी और वह सीम का अच्छा इस्तेमाल कर रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे कि बाहर की तरफ निकल रही गेंद अंदर आ जाएगी। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है। यदि वह अपने (गुस्से) पर नियंत्रण बनाए रखता है तो फिर यह टीम के लिए अच्छा है।’ 
 
गावस्कर ने स्टुअर्ट बिन्नी को भी सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा के साथ उसकी साझेदारी से पारी को मजबूती मिली। वह वैसा ही खेला जैसा वह खेलता है। यदि वह हवा में शॉट मारने में बारे में सोचना बंद कर दे तो अच्छा होगा। उसे अपने शॉट खेलने चाहिए लेकिन मैदान पर चिपकते हुए।’ 
 
दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों को श्रृंखला में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। इस बारे में गावस्कर ने कहा, ‘नई गेंद के गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने जिस लाइन और लेंथ से गेंद की उससे सलामी बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल हो गया। निश्चित रूप में उनमें तकनीकी खामियां हैं। वे अपना पांव फारवर्ड रखकर खेले और बैकफुट पर कई शॉट चूक गए।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi