Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईशांत को लेकर क्या बोले उनके कोच

हमें फॉलो करें ईशांत को लेकर क्या बोले उनके कोच
, बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (17:54 IST)
नई दिल्ली। ईशांत शर्मा के बचपन के कोच श्रवण कुमार का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला यह तेज गेंदबाज अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में है और अपनी इस ‘नयी ’ आक्रामकता को भी जल्दी ही काबू में कर लेंगे।
ईशांत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 13 विकेट लिए और कोलंबो में आखिरी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच भी रहे। भारत ने 22 साल बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती।

इसी मैच में हालांकि विरोधी खिलाड़ियों से मैदान पर उलझने के कारण उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लग गया और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।
 
श्रवण ने कहा,'मैंने भी पहली बार उसे इस तरह आपा खोते देखा। वह इतना आक्रामक कभी नहीं था लेकिन वह इस पर नियंत्रण कर लेगा क्योंकि वह काफी परिपक्व हो गया है।

कप्तानी में बदलाव भी इसका कारण हो सकता है क्योंकि पहले धोनी कैप्टन कूल थे और अब नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली खुद काफी आक्रामक हैं।' उन्होंने हालांकि कहा कि ईशांत नए तेज गेंदबाजों के मेंटर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में है।(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi