Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्राट ने क्रिकेट को कहा अलविदा

हमें फॉलो करें ट्राट ने क्रिकेट को कहा अलविदा
, मंगलवार, 5 मई 2015 (16:21 IST)
लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुई इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला के दौरान ट्राट को जूझना पड़ा था और वे छ: पारियों में सिर्फ 72 रन ही बना पाए जिसमें वे तीन बार खाता खोलने में भी विफल रहे।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान में ट्राट ने कहा कि यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मेरे खेल का स्तर वैसा है जैसा इंग्लैंड की ओर से खेलने के लिए चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे वापसी करने और दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला और मैं निराश हूं कि यह कामयाब नहीं रहा।'

चौंतीस साल के ट्राट हालांकि इंग्लैंड में अपनी काउंटी वारविकशर की ओर से खेलना जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं वारविकशर के साथ अपना करियर जारी रखने को लेकर उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि अधिक ट्रॉफी जीतने में टीम की मदद कर पाऊंगा।

ट्राट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान इंग्लैंड की ओर से 52 टेस्ट, 68 वन-डे और सात टी20 मैच खेले। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस बल्लेबाज ने नौ शतक की मदद से 44.08 की औसत के साथ 3835 टेस्ट रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2009 एशेज श्रृंखला के दौरान द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के साथ की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi