Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपिल नहीं, इस गेंदबाज के नाम है नो बॉल न करने का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें कपिल नहीं, इस गेंदबाज के नाम है नो बॉल न करने का रिकॉर्ड
, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016 (16:47 IST)
हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप टी-20 ने भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई हार को नो बॉल वजह माना गया।
 
आर अश्विन और हार्दिक पांड्या ने नो बॉल की जिन पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लैंडल सिमंस आउट हुए थे, लेकिन नो बॉल की वजह से उन्हें जीवनदान मिले और फिर वे अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पैवेलियन लौटे। अगर ये दो नो बॉल नहीं होती तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता। 
 
सोशल मीडिया पर इन दोनों गेंदबाजों की खूब आलोचना हुई और यह बात भी शेयर की गई कि भारत के पूर्व कप्तान कपिलदेव ने अपने करियर में कभी भी नो बॉल नहीं की, लेकिन वास्तविकता कुछ और है। सोशल मीडिया पर हर पोस्ट सत्य हो, जरूरी नहीं। 
 
कपिल देव अपने जमाने के ख्यात गेंदबाज थे, लेकिन उन्होंने अपने 131 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कुल 20 बार नो बॉल की। तो फिर सवाल यह है कि ऐसा कोई गेंदबाज है जिसने कभी नो बॉल न की हो? 
 
जी हां, एक गेंदबाज है जो कपिल के ही दौरे के हैं। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ और ऑलराउंडर इयान बॉथम ने अपने 102 टेस्ट के करियर में कभी नो बॉल नहीं फेंकी। वे इकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने के बावजूद नो बॉल नहीं फेंकी। 
 
इसी तरह पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमरान ख़ान ने भी 88 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं की। 
 
ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लीलि ने 70 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं की।
इन सबके अलावा इंग्लैंड के बॉब विलिस ने भी 90 टेस्ट मैच के करियर में और फ्रेड ट्रूमैन ने 67 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं फेंकी। 
 
वेस्टइंडीज़ के स्पिनर लांस गिब्स ने भी कभी नो बॉल और वाइड के रूप मे अतिरिक्त गेंदें नहीं फेंकी। 
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड हैडली ने 86 टेस्ट मैचों के अपने पूरे करियर में महज दो बार नो बॉल डाली। गजब का अनुशासन रहा इन गेंदबाजों में। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi