Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुमार संगकारा के संन्यास पर पुनर्विचार करें

हमें फॉलो करें कुमार संगकारा के संन्यास पर पुनर्विचार करें
कोलंबो , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (23:33 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के खेलमंत्री नवीन दिसानायके ने बुधवार को दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कुमार संगकारा से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना पर पुनर्विचार करने को कहा और उनसे एक और साल के लिए खेलने की अपील की।
 
दिसानायके ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्रीलंका क्रिकेट में आमूलचूल बदलाव के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से 37 वर्षीय संगकारा कुछ और समय खेलने के लिए मान जाएंगे।
 
दिसानायके ने कहा, खेलमंत्री के रूप में मैं कुमार से विनम्र अपील करता हूं कि वे (संन्यास के अपने फैसले पर) पुनर्विचार करें और देश के लिए कम से कम एक और साल खेलें। 
 
उन्होंने कहा, मैंने न्यूजीलैंड में विश्व कप के दौरान उससे (संगकारा से) बात की थी। उन्होंने कहा, वे (क्रिकेट प्रशासन से) काफी निराश और नाखुश थे और अब चीजें बदल गई हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनके मन बदलने की संभावना है। 
 
उन्‍होंने मौजूदा सभी उत्पादन इकाइयों की जगह लेने के लिए भारतीय रेलवे विनिर्माण कंपनी और रेलवे स्टेशनों के लिए एक अन्य होल्डिंग कंपनी बनाने का सुझाव दिया है।
 
समिति ने आरपीएफ को रेलवे से अलग करने, रेलवे स्कूलों को केंद्रीय विद्यालय संगठन को सौंपने और रेलवे मेडिकल सेवाओं में कटौती की सिफारिश की है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi