Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लार्ड्स में एक मैच में सर्वाधिक रन का बना रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें लार्ड्स में एक मैच में सर्वाधिक रन का बना रिकॉर्ड
लंदन , मंगलवार, 26 मई 2015 (18:29 IST)
लंदन। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार को यहां समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में कुल 1610 रन बने जो क्रिकेट के मक्का लार्डस में किसी एक मैच में बने सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 134 रन से पिछड़ने के बावजूद यह मैच 124 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
उसने पहली पारी में 389 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 478 रन बनाए और फिर 345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को 220 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह से इस मैच में कुल 1610 रन बने।
 
लार्ड्स पर 1884 से लेकर अब तक कुल 130 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं लेकिन यह कुल तीसरा अवसर है जबकि यहां एक मैच में 1600 से अधिक रन बने। इस मैदान पर इससे पहले एक मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड 1603 रन था जो 1990 में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गये टेस्ट मैच में बना था।
 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1930 में खेले गए मैच में इस मैदान पर 1601 रन बने थे। संयोग से इन तीनों ही मैचों के परिणाम निकले। यही नहीं सभी 40 विकेट गिरने पर मैच में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच पांचवें स्थान पर है।
 
ओवरऑल रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1921 में मेलबर्न में खेले गए मैच के नाम पर है जिसमें 1753 रन बने थे। असल में 1925 के बाद यह पहला अवसर है जबकि किसी मैच में सभी 40 विकेट गिरने के बाद 1600 से अधिक रन बने।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi