Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द. अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक रवैए की जरूरत : धोनी

हमें फॉलो करें द. अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक रवैए की जरूरत : धोनी
कानपुर , शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (19:06 IST)
कानपुर। टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में जीत के लिए खेल के हर विभाग में आक्रामक रवैया अपनाना होगा।
रविवार को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर धोनी ने कहा, दक्षिण अफ्रीका बेहद संतुलित टीम है जिसके सदस्य हर परिस्थिति में खुद को बहुत जल्दी ढाल लेते हैं। इनसे निपटने के लिए हमें बल्लेबाजी की गहराई में ध्यान देना होगा और निचले क्रम तक 100 फीसदी देना होगा जबकि आखिरी ओवरों में गेंदबाजों को रफ्तार पर तवज्‍जो न देकर अनुशासन के साथ सही लाइन लेंथ पर बॉलिंग करनी होगी।
 
टीम में तीसरे स्पिनर के विकल्प को खुला रखने की वकालत करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि ग्रीनपार्क के विकेट पर अभी नमी बरकरार है, हालांकि तेज धूप से इसके सूखने के आसार हैं। अभ्यास सत्र से जाने से पहले विकेट को एक बार फिर से जाचेंगे औ उसी के अनुसार टीम के अंतिम एकादश का चुनाव किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि टीम अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक रखने के आईसीसी के नए नियम का इस मैच में फायदा उठाएगी। रैना को टीम का अहम सदस्य बताते हुए उन्होंने कहा कि टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो बल्लेबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के साथ समय के मुताबिक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी भी पूरी कर सके।
 
धोनी ने कहा कि उमेश यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो रफ्तार में चतुराई से फेरबदल कर विरोधी बल्लेबाजों को झका सकते हैं। टीम इंडिया में शामिल गुरुकीरत को रविवार के मैच में शामिल न करने का स्पष्ट संकेत देते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें फिलहाल बैंच में बैठकर मैच का लुत्फ लेना होगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi