Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हमने आज 'परफैक्ट' मैच खेला : महेंद्र सिंह धोनी

हमें फॉलो करें हमने आज 'परफैक्ट' मैच खेला : महेंद्र सिंह धोनी
बर्मिंघम , मंगलवार, 2 सितम्बर 2014 (22:56 IST)
बर्मिंघम। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि उनकी टीम ने मंगलवार को 'परफैक्ट' खेल दिखाया जिससे मेहमान टीम ने चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से पराजित कर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।
गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने इंग्लैंड को पहले 206 रन के स्कोर पर रोक दिया और फिर यह लक्ष्य महज 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया तथा एजबेस्टन में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर वनडे श्रृंखला अपने नाम की।
 
मैच के बाद धोनी ने कहा, पहले मैच को देखते हुए, हमारा प्रदर्शन बेहतर ही हुआ है। उन्होंने कहा, जीत के बाद आराम करने की प्रवृत्ति होती है लेकिन हम बेहतर ही हुए और आज हमने परफैक्ट खेल दिखाया। धोनी ने कहा, सीम गेंदबाजों ने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की और यह हमारे लिए अहम था क्योंकि मुझे लगा था कि इस पर गेंद ज्यादा टर्न होगी। तेज गेंदबाजों ने हमारे लिए मैच की लय बनाई क्योंकि उन्होंने विकेट हासिल किए और जब स्पिनर आए तो बल्लेबाज दबाव में थे।
 
धोनी ने मैन ऑफ द मैच युवा अजिंक्य रहाणे की काफी प्रशंसा की, जिन्हें चोटिल रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाजी का आगाज करने का मौका मिला और उन्होंने 100 गेंद में 106 रन की पारी खेलकर अपना पहला वनडे शतक जड़ा। पारी का आगाज करते हुए रहाणे और फार्म में वापसी करने वाले शिखर धवन (नाबाद 97 रन) ने पहले विकेट के लिए 183 रन की भागीदारी निभाकर जीत की नींव रखी।
 
धोनी ने कहा, सलामी बल्लेबाज, अगर 10 से 12 ओवर का सामना करते हैं तो इससे नींव बनती है। उन्होंने धवन की फार्म में वापसी के बारे में कहा, धवन को फार्म में वापसी करते हुए देखना अच्छा था। रहाणे सलामी बल्लेबाज के स्लाट में हमेशा पंक्ति में तीसरे स्थान पर रहते हैं और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। 
 
धोनी ने कहा, रहाणे अच्छे टाइमर हैं जिससे उनके लिए चीजें थोड़ी आसान बन जाती हैं। यह स्थान उनके मुफीद है। रोहित बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हम अभी सलामी बल्लेबाज के स्थान पर कोई फैसला नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि काफी श्रेय उन सीनियर खिलाड़ियों को जाता है जिनके अंतर्गत हम खेले और युवाओं को भी इसका श्रेय जाता है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi