Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी और सहवाग ने जिताया हीरोज इलेवन को

हमें फॉलो करें धोनी और सहवाग ने जिताया हीरोज इलेवन को
, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2015 (17:24 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ताबड़तोड़(38 रन 22 गेंदों) की बदौलत उनकी टीम 'हीरोज इलेवन' ने 'रेस्ट ऑफ वर्ल्ड' को गुरुवार को लंदन के ओवल में खेले गए चैरिटी गेम में हरा दिया। धोनी को बेहतरीन खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 
गौरतलब हो कि इस मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज भी शामिल हुए थे। धोनी ने आखिर ओवर की तीसरी गेंद पर चौंका लगाकर जीत अपनी टीम के नाम की। इस मैच से पूर्व ब्रिटिश सैनिकों के लिए करीब 3 लाख पाउंड जुटाए गए।   
 
इससे पहले रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए रेस्ट ऑफ वर्ल्ड ने निर्धारित 20 ओवरों में  6 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया।        
 
रेस्ट ऑफ वर्ल्ड की ओर से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने ताबड़तोड़ 36 रन बनाए। जब हेडेन आउट हुए तो बाकी जिम्मेदारी ब्रेंडन मैक्कुलम और महेला जयवर्धने ने अपने कंधों पर लेते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस तरह रेस्ट ऑफ वर्ल्ड ने 20 ओवरों ने 158 रनों का एक बढ़िया स्कोर खड़ा किया।     
 
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हीरोज इलेवन की टीम ने वीरेंद्र सहवाग और एंड्रयु स्ट्रॉस के पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पहले हाफ में अपनी टीम को मजबूती दी। लेकिन सहवाग और स्ट्रास के आउट होने के बाद हीरोज की टीम ने एकाएक विकेट गंवा दिए। जिसके बाद हीरोज की टीम को अंतिम 10 ओवरों में 82 रन बनाने थे। ऐसे समय में बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और टीम को जीत दिलाई।(Photo courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi