Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत से हार के बाद अटापट्टू ने श्रीलंका कोच पद छोड़ा

हमें फॉलो करें भारत से हार के बाद अटापट्टू ने श्रीलंका कोच पद छोड़ा
कोलंबो , गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (20:46 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू ने भारत के खिलाफ हाल में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली 1-2 से हार के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से त्याग पत्र दे दिया। 
अटापट्टू का त्याग पत्र श्रीलंका के पिछले तीन महीने के अंदर पाकिस्तान और भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखलाओं में मिली हार के बाद आया है। यह पता चला है कि श्रीलंका क्रिकेट के अंतरिम अध्यक्ष सिद्वथ वेट्टिमनि ने अटापट्टू का त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है। 
 
कभी श्रीलंका की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे अटापट्टू ने सितंबर 2014 में पाल फारब्रेस की जगह मुख्य कोच पद संभाला था। फारब्रेस तब इंग्लैंड के सहायक कोच बन गए थे। वे टीम के साथ 2011 से बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम कर रहे थे। वे कुछ समय तक टीम के अंतरिम मुख्य कोच भी रहे और बाद में उन्हें पूर्ण कार्यभार दिया गया था। 
 
रिपोर्टों के अनुसार एसएलसी श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चंदिका हथुरूसिंघे को मुख्य कोच पद संभालने के लिए कह सकता है जिन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम का कोच रहते हुए शानदार काम किया। 
 
हथुरूसिंघे के कोच रहते हुए बांग्लादेश न सिर्फ आईसीसी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बल्कि उसने लगातार तीन वनडे श्रृंखलाओं में पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका को भी हराया। उनके अलावा ग्राहम फोर्ड भी कोच पद की दौड़ में शामिल है। अटापट्टू अभी 44 साल के हैं। उन्होंने 90 टेस्ट मैच में 5502 रन और 268 वनडे में 8529 रन बनाए।

श्रीलंकाई टीम ने पिछले पांच वर्षों में कई कोच देखे हैं। अटापट्टू से पहले 2010 से 2014 तक छह कोच टीम से जुड़े रहे। इनमें ट्रेवर बेलिस, स्टुअर्ट लॉ, रूमेश रत्नायके, ज्योफ मार्श, ग्राहम फोर्ड और फारब्रेस शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi