Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का प्रतिबंध हटा

हमें फॉलो करें तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का प्रतिबंध हटा
दुबई , गुरुवार, 29 जनवरी 2015 (19:19 IST)
दुबई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को आज बड़ी राहत मिली जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए पांच साल का प्रतिबंध झेल रहे इस गेंदबाज को घरेलू क्रिकेट के लिए लौटने की अनुमति प्रदान कर दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 2010 में इंग्लैंड दौरे के समय 22 साल के आमिर को स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के कारण छह माह की जेल की सजा हुई थी और प्रतिबंध लगा दिया गया था।
 
आईसीसी ने आज यहां दो दिन की बोर्ड की बैठक की समाप्ति के बाद एक बयान में कहा आईसीसी की भष्टाचार निरोधी इकाई और सुरक्षा यूनिट के चेयरमैन सर रोनी फ्लानागन ने आईसीसी बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से विचार-विमर्श के बाद अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को तुरंत प्रभाव से घरेलू क्रिकेट में खेलने देने की अनुमति दे दी है।
 
आमिर का मैच फिक्सिंग की सजा का पांच साल प्रतिबंध दो सितंबर 2015 को समाप्त होना था लेकिन अब उसे पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दे दी गई है। 
 
आमिर (उस समय 17साल की उम्र) पर आरोप था कि उसने अपनी टीम के साथी मोहम्मद आसिफ और कप्तान सलमान बट के साथ मिलकर इंग्लैंड दौरे के समय लॉर्ड्‍स मैदान पर पूर्व नियोजित ‘नो बॉल’ फेंकी थी। 
 
आईसीसी ने कहा चेयरमैन ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता की धारा 6.8 में दिए गए अपने अधिकार का प्रयोग किया। वे आमिर के जवाब से संतुष्ट नजर आए और आमिर ने जांच में पूरा पूरा सहयोग करते हुए इस मामले में अपने से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जांच के दौरान बता दी थी और अपनी गलती को स्वीकार कर लिया था। 
 
स्पॉट फिक्सिंग का मामला उजागर होने के बाद आमिर ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया था लेकिन आसिफ और बट अदालत गए जहां उनका अपराध साबित हुआ था। लंदन की अदालत से दोनों को भी जेल हुई थी। आसिफ पर क्रिकेट से सात साल का और बट पर दस साल प्रतिबंध लगाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi