Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Challenge for Dhoni अमेरिका में टी 20, वेस्टइंडीज की जीत के चांस

हमें फॉलो करें Challenge for Dhoni अमेरिका में टी 20, वेस्टइंडीज की जीत के चांस
, शनिवार, 27 अगस्त 2016 (13:14 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी 20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, उनका बल्ला उस अंदाज़ में रन नहीं उगल रहा, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी उस स्तर की नहीं रही कि यह कहा जाए कि धोनी रंग में हैं। 
 

 
आज धोनी अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी 20 मैच में अपनी टीम को लेकर उतरेंगे। टीम के अधिकतर खिलाड़ी वही हैं, जो विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ में टेस्ट सीरीज खेले रहे थे। धोनी अब सीधे उन से फ्लोरिडा में जाकर जुड़ गए।

वेस्टइंडीज टीम टेस्ट सीरीज में कमज़ोर नज़र आई, लेकिन टी 20 में उसके वे बड़े खिलाड़ी वापिस आ गए हैं, जो टी 20 क्रिकेट में विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, सैम्युल्स, आद्रे रसैल, किरोन पोलार्ड,  लैंडल सिमंस और कारलोस ब्रेथवेट के आने से टीम बेहद मजबूत हुई है। ।साथ में सुनील नारायण की भी वापसी हुई है। टी 20 रिकॉर्ड और वेस्टइंडीज़ टीम की मजबूती देखी जाए तो इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के चांस हैं। 

टेस्ट सीरीज के बाद अचानक टी 20 गेम में उतरना टीम के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यहां ज्यादा बड़ा चैलेंज धोनी के लिए है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे समय से दूर धोनी टी 20 की विश्व विजेता टीम के खिलाफ बतौर कप्तान उतरेंगे और यह आसान नहीं होगा। 
 
रवि शास्त्री सहित कई क्रिकेट विशेषज्ञ यह कह चुके हैं कि धोनी पूरे समय टीम के साथ नहीं रहते इसीलिए टीम और उनके बीच ताल मेल में कमी आ सकती है। देखते हैं आज धोनी कैसे टीम से तालमेल ‍स्थापित करते हैं और मैदान में बतौर कप्ताान, विकेटकीपर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैसी का संन्यास लेना नाटक था : मेराडोना