Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईसीसी ने स्वीकार किया 'कमाल' का इस्तीफा

हमें फॉलो करें आईसीसी ने स्वीकार किया 'कमाल' का इस्तीफा
दुबई , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (17:37 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज अपने अध्यक्ष मुस्तफा कमाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, जिन्होंने विश्व कप के विजेता को ट्रॉफी देने का सम्मान छीने जाने के कारण अपना पद छोड़ दिया था।
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आज पुष्टि करता है कि मुस्तफा कमाल ने तुरंत प्रभाव से आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।’ 
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन को भेजे इस्तीफा पत्र में कमाल ने कहा है कि वह निजी करणों से पद छोड़ रहे हैं और उन्होंने आईसीसी से जुड़े सभी लोगों को माफी की पेशकश की है जबकि साथ ही कहा है कि किसी के खिलाफ उनकी कोई शिकायत नहीं है।
 
आईसीसी ने उनके हवाले से कहा, ‘आईसीसी के नेतृत्व में क्रिकेट के खेल को प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी के दिल और दिमाग पर छा जाने दीजिए।’ आईसीसी बोर्ड अब 15 और 16 अप्रैल को दुबई में होने वाली अपनी आगामी बैठक में आईसीसी अध्यक्ष के रिक्त पद पर विचार करेगा।
 
कमाल चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप ट्रॉफी सौंपने का मौका नहीं दिए जाने से नाराज थे और फाइनल समाप्त होने से पहले ही वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से चले गए थे। उनकी जगह आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को ट्रॉफी सौंपी थी।
 
कथित तौर पर कमाल से यह सम्मान इसलिए छीना गया था क्योंकि उन्होंने क्वार्टर फाइनल में भारत के हाथों बांग्लादेश ही हार के बाद खराब अंपायरिंग को जिम्मेदार ठहराया था। आईसीसी को बाद में उनके आरोपों को खारिज करने के लिए बयान देने को बाध्य होना पड़ा था। 
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कमाल ने आज स्वदेश लौटने के बाद आईसीसी चेयरमैन श्रीनिवासन पर निशाना साधा। कमाल ने श्रीनिवासन पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘घिनौना और विवादास्पद’ करार दिया था और साथ ही कहा था कि आईसीसी को अब ‘भारतीय क्रिकेट परिषद’ कहा जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi