Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड महिला टीम की भारत पर आसान जीत

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड महिला टीम की भारत पर आसान जीत
बेंगलुरु , शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (18:35 IST)
बेंगलुरु। कप्तान सूजी बेट्स और विकेटकीपर बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट की पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड की महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां  भारत को छह विकेट से हराकर उसकी आईसीसी महिला चैंपियनशिप में आगे बढ़ने की उम्मीदों को  करारा झटका दिया।
भारतीय कप्तान मिताली राज ने फिर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम नौ  विकेट पर 182 रन तक ही पहुंच पाई।
 
लगातार तीसरे मैच में भारतीय पारी एक खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती रही। इस बार वेदा कृष्णमूर्ति ने  61 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मिताली ने 30 रन का योगदान दिया।
 
बेट्स (59 ) और प्रीस्ट (64 ) ने इसके बाद न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाकर पहले विकेट के  लिए 125 रन जोड़े। ये दोनों खिलाड़ी इसी स्कोर पर आउट हो गई लेकिन कोई असर नहीं पड़ा और  न्यूजीलैंड ने 45.4 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर 5 मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त  हासिल कर ली।
 
इस जीत से न्यूजीलैंड आईसीसी महिला चैंपियनशिप तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। उसके अब  आठ अंक हैं। भारत अब भी 5 अंक साथ सबसे निचले स्थान पर बना हुआ है। न्यूजीलैंड अब भारत में  पहली द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने की स्थिति में भी पहुंच गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi