Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेशावर कांड के बावजूद मैच खेलने उतरा पाक

पेशावर कांड के बावजूद मैच खेलने उतरा पाक

हमें फॉलो करें पेशावर कांड के बावजूद मैच खेलने उतरा पाक
, बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (23:41 IST)
अबुधाबी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पेशावर में आतंकी हमले में कई बच्चों की हत्या के बाद मैच स्थगित करने की अपीलों के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यहां चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का फैसला किया। 
 
तालिबान ने कल पेशावर में सेना के स्कूल पर हमला करके 148 लोगों को मार दिया था, जिनमें 132 स्कूली बच्चे थे। पीसीबी ने कहा कि प्रसारण की प्रतिबद्धताओं के कारण वे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को स्थगित नहीं कर सकते थे। 
 
पीसीबी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘हमने चौथे वनडे को स्थगित करने के अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए लेकिन हम प्रसारकों के साथ की गई प्रतिबद्धता के आगे विवश थे और इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन ने क्रिकेटिया कारणों का हवाला दिया था।’ 
 
उसने कहा, ‘हम स्वदेश में आतंकवाद के खतरे के कारण ही पाकिस्तान से बाहर खेल रहे हें। यदि हम आतंकवादियों को विदेशों में भी अपने मैचों में खलल डालने देंगे तो इससे हमें ही नुकसान होगा।’ पीसीबी ने कहा कि मैच की गेट मनी मृतकों के परिजनों और स्कूल के पुननिर्माण के लिए दी जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi