Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वसीम अकरम पर बंदूक तानने वाला शख्स अब आया सामने और...

हमें फॉलो करें वसीम अकरम पर बंदूक तानने वाला शख्स अब आया सामने और...
, सोमवार, 31 अगस्त 2015 (17:09 IST)
कराची। दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम की तरफ बंदूक तानने और उनकी कार के टायर पर गोली चलाने  वाले पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ने सोमवार को इस पूर्व तेज गेंदबाज से बिना शर्त माफी  मांगी और कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ। 
मेजर (सेवानिवृत्त) अमीरुल रहमान ने इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के नाम से पत्र लिखा और उस वाकये  के लिए खेद जताते हुए कहा कि ऐसा गलतफहमी के चलते हुआ।
 
सूत्रों ने कहा कि अकरम ने उनकी माफी स्वीकार कर ली है और अब मामला सुलझ गया है। एक सूत्र ने  कहा कि सेवानिवृत्त मेजर ने प्रभावी पदों पर काबिज अकरम के कुछ दोस्तों से संपर्क किया और मामला  सुलझाने की पहल की चूंकि अकरम ने उनसे लिखित माफी की मांग की थी। 
 
उन्होंने कहा क‍ि मैं रोड रेज के दौरान घटी उस दुखद घटना के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैं और  मेरा परिवार आपके बड़े प्रशंसक रहे हैं। मेरा घर में भी भारी विरोध हुआ। मेरे घरवाले भी आपके पक्ष में  थे।
 
अकरम जब नेशनल स्टेडियम की तरफ जा रहे थे तब करसाज क्षेत्र में रोड रेज की घटना में एक अज्ञात  व्यक्ति ने उनकी कार पर गोलियां चलाई थीं। यह मामला अभी अदालत के अधीन है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi