Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान का दौरा करे आईसीसी का कार्यबल

हमें फॉलो करें पाकिस्तान का दौरा करे आईसीसी का कार्यबल
कराची , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (20:47 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि यहां नियमित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरू करने के प्रयास में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट पर आईसीसी का कार्यबल देश का दौरा करे।
 
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने शिकायत की थी कि कार्यबल अपनी ही सिफारिशों को पूरा करने में विफल रहा, जिसके बाद बारबडोस में पिछले महीने आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान कार्यबल में बदलाव किए गए।
 
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘शहरयार ने कहा कि कार्यबल ने स्वयं कहा था कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रियर्ली और सदस्यों को पाकिस्तान में खुद स्थिति परखने के लिए पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘खान ने साथ ही कहा कि कार्यबल ने कुछ मैचों के लिए राष्ट्रमंडल या अंतरराष्ट्रीय एकादश टीम पाकिस्तान भेजकर देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरू करने के प्रयास में मदद का वादा किया था लेकिन इस मामले में भी कोई प्रगति नहीं हुई।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi