Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के रवैए से पीसीबी अध्यक्ष नाराज

हमें फॉलो करें भारत के रवैए से पीसीबी अध्यक्ष नाराज
कराची , रविवार, 24 मई 2015 (23:33 IST)
कराची। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज कराने को लेकर एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान भारत के रवैए से नाखुश हैं और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट को सही दिशा दिए जाने की जरूरत है।
 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बयान में कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट द्विपक्षीय समझौतों में सुधार आने की अभी जल्द कोई उम्मीद नहीं है और पीसीबी को किसी भी निर्णय के लिए भारत की कुछ शर्तों को मानना होगा।
 
हाल ही में भारत आए शहरयार खान ने अपने इस दौरे को सफल बताया था और उम्मीद जताई थी कि इससे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार आएगा लेकिन बीससीआई के सीनियर सदस्य शुक्ला के बयान से शहरयार की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। 
 
शहरयार ने कहा, हम वर्ष 1999 में भारत गए थे और तब शिवसेना के सदस्यों ने मैच की पिच को खोद दिया था लेकिन हम नहीं चाहते कि राजनीति को खेल से जोड़ा जाए और इसलिए हमने अपना दौरा रद्द नहीं किया था। क्रिकेट जैसे खेल को सही दिशा दिए जाने की सख्त आवश्यकता है।
 
पीसीबी भारत के साथ इस वर्ष दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट सीरीज कराने को लेकर विचार कर रहा है और शहरयार खान इसी को लेकर जद्दोजहद में लगे हैं। उनका मानना है कि राजनीति से इस खेल को नुकसान होगा।
 
शहरयार ने कहा, दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से नफरत नहीं करते हैं। यह राजनीति ही है जो क्रिकेट समझौतों को खराब कर रही है। हालांकि भारत-पाक क्रिकेट सीरीज से पीसीबी को आर्थिक तौर पर फायदा हो सकता है लेकिन इस सीरीज को कराने का एकमात्र उद्देश्य भारत-पाक क्रिकेट समझौतों में सुधार लाना है।
 
उन्होंने कहा, पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अनुबंध के मामले को भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। क्रिकेटर चाहते हैं कि सिंगल मैच विजेता बोनस अंक वाली प्रक्रिया ही जारी रहनी चाहिए। मुझे लगता है कि जल्दी ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा और सभी को एक वर्ष का अनुबंध मिलेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi